21 की उम्र में रश्मिका ने की 34 के एक्टर संग सगाई, 12 महीने में टूटी, ‘पुष्पा 2’ की रिलीज से पहले वीडियो वायरल

मुंबई. ‘पुष्पा 2: द रूल’ बहुत जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं. फिल्मो को लेकर अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना चर्चा में हैं. हाल में दोनों पटना के गांधी मैदान में ‘पुष्पा 2’ का ट्रेलर लॉन्च किया था. फिल्म को लेकर ऑडियंस के बीच एक्साइटमेंट बनी हुई है. इस बीच रश्मिका अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में हैं. दरअसल, यह वीडियो उनकी सगाई का है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रश्मिका और एक्टर रक्षित शेट्टी अपनी सगाई की अंगूठियां दिखा रहे हैं.
यह वीडियो लगभग आठ साल पुराना है, जब 2017 में रश्मिका मंदाना ने रक्षित के साथ इंगेजमेंट की थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जब रश्मिका की रक्षित से सगाई हुई थी, उस वक्त उनकी उम्र महज 21 साल थी, जबकि रक्षित की उम्र 34 साल थी. बताया जाता है कि दोनों ने 2016 में आई फिल्म ‘किरिक पार्टी’ में एक साथ काम करने के बाद एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था.