Rajasthan
Lok Sabha Election 2024 : पहले चरण के नामांकन का कल अंतिम दिन, इन 2 सीटों पर भाजपा कब करेगी नाम का एलान, दावेदार बैचेन | Lok Sabha Election 2024 First Phase of Nominations Last Day Tomorrow when will BJP Announce 2 Seats Names contenders restless

नामांकन का कल आखिर दिन
राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर पहले चरण में मतदान होंगे। पहले चरण में गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर शामिल हैं। इन पर नामांकन प्रक्रिया 20 मार्च को शुरू हो गई थी। नामांकन जमा कराने का समय सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक है। होली व धुलंडी पर दो दिन की छुट्टी होने के चलते नामांकन दाखिल नहीं किए जा सकेंगे। ऐसे में नामांकन दाखिल करने के लिए उम्मीदवारों के पास सिर्फ 6 दिन का समय है। जिसमें से 4 दिन का समय बीत गया है। अब आज और कल का समय ही बाकी है।
यह भी पढ़ें
1 अप्रेल से बदल जाएगा नियम, अब वाहन संग डीएल और आरसी रखना जरूरी नहीं
आज देर शाम लग सकती है मुहर
चर्चा में है कि दौसा और करौली-धौलपुर सीट पर भाजपा मंथन कर रही है। दौसा एसटी और करौली-धौलपुर एससी सीट जिस को लेकर भाजपा को प्रत्याशी चयन करने में देरी लग रही है। उम्मीद है कि आज देर शाम इन सीटों पर मुहर लग सकती है।
यह भी पढ़ें
राजस्थान में 5 दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें, जानें वजह