Lok Sabha Election 2024 : भाजपा का नया चुनावी मैनेजमेंट, बनाई 200 कोर कमेटी, सौंपी कमान | Lok Sabha Election 2024 Rajasthan BJP formed separate core committees in all 200 assembly constituencies

प्रमुख नेता-पदाधिकारी भी शामिल
टीम में प्रदेश पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य, जिला पदाधिकारी, वर्तमान व पूर्व सांसद, विधायक या विधायक प्रत्याशी, नगरीय निकाय के महापौर या सभापति, वर्तमान व पूर्व जिला प्रमुख व अन्य बड़े नेता को शामिल किया गया है।
राजस्थान में भजनलाल सरकार ने बदला इस योजना का नाम, ये होगा नया नाम, गाइड लाइन जारी
बड़े नेताओं के मांगे नाम
पार्टी ने जिला संगठन से जानकारी मांगी है कि उनसे जुड़ी लोकसभा सीट पर किस बड़े नेता को बुलाया जाए। संबंधित सीट पर जातिगण समीकरण किस तरह के हैं। विधानसभा चुनाव के बाद मतदाताओं के मन में राजनीतिक दल या प्रत्याशी को लेकर कोई परिवर्तन आया है या नहीं। ऐसी तमाम जानकारी पूछी गई है।
अभी तक इन 15 सीट पर प्रत्याशी घोषित
कोटा-बूंदी, बीकानेर, जोधपुर, सीकर, पाली, बाड़मेर, चित्तौड़गढ़, झालावाड़-बारां, चूरू, अलवर, भरतपुर, नागौर, जालोर-सिरोही, बांसवाड़ा और उदयपुर। इन सीटों पर टीम पूरी तरह सक्रिय हो गई है।