Entertainment

Lok Sabha Election 2024: शत्रुघ्न सिन्हा से लेकर अनुराधा पौडवाल तक, चुनावी समर में उतरेंगे ये बॉलीवुड सेलेब्स, देखें लिस्ट | Lok Sabha Election 2024 Shatrughan Sinha to Anuradha Paudwal these Bollywood celebs will contest election season watch list

पवन सिंह(Pawan Singh)

पावर स्टार पवन सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री के सिंगर और एक्टर हैं। आरा में जन्मा ये स्टार भोजपुरी का बड़ा नाम है। उन्होंने देवरा बड़ा सतावेला, भोजपुरिया राजा जैसी प्रमुख भोजपुरी फिल्मों में अभिनय किया है। BJP की पहली लिस्ट में नाम का ऐलान होने के बाद पवन सिंह ने उम्मीदवारी पीछे खींच ली थी। लेकिन बाद में पवन सिंह ने सोशल मीडिया पोस्ट कर कहा कि मैं चुनाव जरूर लड़ूंगा।

pawan_singh_image.jpg

शत्रुघ्न सिन्हा(Shatrughan Sinha)

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने रविवार को प्रदेश की सभी 42 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की थी। इस लिस्ट में शत्रुघ्न सिन्हा का नाम शामिल है। शत्रुघ्न सिन्हा को टीएमसी ने आसनसोल से टिकट दिया है। बीजेपी ने 195 उम्मीदवारों के नामों में भोजपुरी सिंगर और अभिनेता पवन सिंह को बंगाल के आसनसोल से टिकट मिला था। इसके बाद पवन सिंह और शत्रुघ्न सिन्हा के बीच सीट को लेकर विवाद होने लगा। आपको बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा आसनसोल से सांसद हैं, लेकिन इस विवादों के बीच पवन सिंह आसनसोल से चुनाव लड़ने से पीछे हट गए थे।

shatrughan.jpg

अनुराधा पौडवाल(Anuradha Paudwal)

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha 2024) की तारीखों के एलान से थोड़ी देर पहले अनुराधा पौडवाल ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने का निर्णय लिया। अनुराधा पौडवाल ने पार्टी से जुड़ने पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि मैं ऐसी पार्टी का हिस्सा बनकर खुश हूं, जिनका सनातन धर्म से गहरा जुड़ाव रहा है। बीजेपी ज्वाइन करना मेरा सौभाग्य है। इन्हें भी टिकट दिया जा सकता है।

anuradha_paudwal_image.jpg

रवि किशन(Ravi Kishan)

भारतीय जनता पार्टी ने गोरखपुर लोकसभा की सीट पर दूसरी बार अभिनेता सांसद रवि किशन पर एक बार फिर भरोसा जताया है। पहली बार 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने अपने अपोनेंट सपा के रामभुआल निषाद को 3,01,664 वोटों के भारी अंतर से हराया था। आपको बता दें कि गोरखपुर लोकसभा की सीट सीएम योगी की परंपरागत सीट है।

ravi_kishan_.jpg

यह भी पढ़ें

एक्टिंग करने पर खाई हथौड़े से मार, 500 रुपए लेकर घर से भागा, अब है बहुत बड़ा एक्टर

नुसरत जहां

पश्चिम बंगाल में इस बार सबकी निगाहें बशीरहाट लोकसभा सीट पर थीं क्योंकि संदेशखाली इलाके में हंगामा मचा हुआ था, वो इलाका इसी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। ख़ास बात ये हैं कि इस सीट पर एक्ट्रेस नुसरत जहां सांसद थीं, इस बार टीएमसी ने उनका टिकट काटकर हाजी नुरुल इस्लाम को दिया है। अब देखना ये है कि नुसरत को कहां से चुनाव लड़ने का मौका मिलता है।

 

nusrat_jahan_image.jpg

अरुण गोविल

उत्तर प्रदेश के मेरठ में बीजेपी एक नए चेहरे को मौका दे सकती है और इसका जल्द ही ऐलान हो जाएगा। सूत्रों की मानें तो बीजेपी रामायण में राम का किरदार निभाकर लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले अरुण गोविल को इस जगह से टिकट दे सकती है। बीजेपी की दूसरी लिस्ट में अरुण गोविल का नाम सामने आ सकता है।

arun_govil_image.jpg

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj