Rajasthan
Mahashivratri 2023: Shivling Appeared From Earth In Nainath Temple | Mahashivratri 2023 : यहां भूमि से प्रकट हुआ था शिवलिंग
जयपुरPublished: Feb 17, 2023 04:17:21 pm
जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग (NH 21) पर जयपुर से लगभग 40 किमी दूर आगरा रोड पर बांसखोह गाँव में स्थित नईनाथ धाम है।
जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग (NH 21) पर जयपुर से लगभग 40 किमी दूर आगरा रोड पर बांसखोह गाँव में स्थित नईनाथ धाम है। यहां के नईनाथ महादेव मंदिर के नामकरण की अनोखी कहानी है। शिवजी का ये मंदिर करीब 350 साल पुराना बताया गया है। मंदिर में स्थित शिवलिंग के बारे में कहा जाता है कि वह स्वयंभू प्रकट है।