Rajasthan

Lok Sabha Elections 2024 : पहले चरण के नामांकन में पीछे छूटा पिछला आंकड़ा, इस बार महिलाओं का नामांकन कम | Lok Sabha Elections 2024 : Nomination scrutiny on 12 Lok Sabha seats of Rajasthan today

पहले चरण की 12 सीटों पर 30 मार्च तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे और मतदान 19 अप्रेल को होगा। वहीं, लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की 13 सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया आज सुबह 11 बजे शुरू हो जाएगी। इन 13 सीटों पर चार अप्रेल तक नामांकन जमा होंगे और पांच अप्रेल को नामांकन पत्रों की जांच होगी। दूसरे चरण की सीटों पर नाम वापसी का कार्य 8 अप्रेल को पूरा हो जाएगा।

दूसरे चरण में इन सीटों पर होगा मतदान

टोंक-सवाईमाधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौडगढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा, झालावाड़-बारां

पहला चरण: जयपुर ग्रामीण सबसे आगे, करौली-धौलपुर सबसे पीछे

जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र से सर्वाधिक 17 प्रत्याशियों के 24 नामांकन आए हैं, जबकि करौली-धौलपुर लोकसभा क्षेत्र से सबसे कम 4 प्रत्याशियों के 5 नामांकन आए हैं।

महिलाओं का नामांकन कम

जयपुर लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं को आरक्षण देने की तैयारी भले ही हो गई, लेकिन पहले चरण की 12 सीटों पर महिलाओं का नामांकन पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले कम हुआ है। पिछले चुनाव में इन सीटों पर 16 महिलाओं के 19 नामांकन जमा हुए थे, जबकि इस बार 14 महिलाओं ने ही चुनावी मैदान में ताकत दिखाई है।

पहला चरण- लोकसभा क्षेत्रवार नामांकन

 

लोकसभा क्षेत्र प्रत्याशीनामांकन 2024नामांकन 2019
गंगानगर91111
बीकानेर91312
चूरू162117
झुंझुनूं101217
सीकर162017
जयपुर ग्रामीण172411
जयपुर162434
अलवर101713
भरतपुर6710
करौली-धौलपुर455
दौसा81312
नागौर101214

 

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj