Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी ने अब तक 65 सांसदों का काटा टिकट, कई मंत्रियों के नाम नदारद | BJP has cuts 65 MPs tickets in Lok Sabha Elections 2024 including Ramesh Bidhud Meenakshi Lekhi Sadhvi Pragya
प्रज्ञा ठाकुर, रमेश बिधूड़ समेत कई सांसदों का टिकट कटा
बता दें कि भाजपा ने 2 मार्च को अपने 195 सांसदों का पहली लिस्ट और 13 मार्च को 72 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया। दोनों लिस्ट में 267 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हो चुका है। अगर हम ध्यान से देखेंगे तो पता चलेगा कि पार्टी की पहली लिस्ट में प्रज्ञा ठाकुर, रमेश बिधूड़, मीनाक्षी लेखी सहित 33 सांसदों की जगह नए चेहरों को जगह दिया गया। वहीं, 13 मार्च को जारी की गई 72 नामों की दूसरी लिस्ट से केंद्रीय मंत्री दर्शना जरदोश और पूर्व मंत्री सदानंद गौड़ा और रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ का नाम भी नदारद दिखाई दिया।
मनोज तिवारी को छोड़कर दिल्ली में सभी प्रत्याशी बदले
आगामी लोकसभा चुनाव में अपने नारे अबकी बार 400 पार को पूरा करने के लिए पार्टी निर्ममता से टिकट काट रही है। इस बात की बानगी उस वक्त ही दिख गई, जब पार्टी ने दिल्ली के सात लोकसभा सीटों पर अपने मौजूदा 7 सांसदों में से 6 सांसदों का टिकट काट दिया। भोजपुरी कलाकार से नेता बने मनोज तिवारी उत्तर पूर्व सीट से फिर से चुनाव लड़ेंगे। वहीं, क्रिकेटर से नेता बने गौतम गंभीर खुद चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया था। अब उनकी जगह नगर निगम के पूर्व महापौर हर्ष मल्होत्रा चुनाव लड़ेंगे।
The BJP Central Election Committee has decided on the following names for the upcoming Lok Sabha elections.
(1/2) pic.twitter.com/5ByPC2xoW1
— BJP (@BJP4India) March 13, 2024
दूसरी लिस्ट में 72 उम्मीदवरों के नाम का ऐलान
बुधवार शाम को जारी की गई दूसरी लिस्ट में पार्टी ने कर्नाटक और महाराष्ट्र से 20-20, गुजरात से 7, हरियाणा और तेलंगाना से छह-छह, मध्य प्रदेश से पांच, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड से दो-दो और त्रिपुरा से एक-एक उम्मीदवार की घोषणा की है।
कर्नाटक की लिस्ट से पूर्व राज्य इकाई प्रमुख नलिन कतील और दो बार के मैसूर सांसद प्रताप सिम्हा सहित नौ सांसदों के नाम नदारद दिखाई दिए हैं। महाराष्ट्र की 20 सीटों की लिस्ट में मुंबई उत्तर से गोपाल शेट्टी और मुंबई उत्तर पूर्व से मनोज कोटक सहित छह मौजूदा सांसदों का पार्टी ने टिकट काट दिया है।