Lok Sabha Elections 2024 : भारत आदिवासी पार्टी ने बांसवाडा सीट से उम्मीदवार का किया एलान, जानें नाम | Lok Sabha Elections 2024 Bharat Adivasi Party BAP List Released Banswara Dungarpur Seat Announced Candidate Name

राजकुमार रोत चुने गए प्रत्याशी
राजस्थान में भारत आदिवासी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहनलाल रोत ने बताया कि 6 मार्च को पार्टी की सामाजिक इकाई और राजनीतिक विंग की बैठक हुई थी। जिसमें बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट पर सभी 8 विधानसभा क्षेत्र से 1-1 प्रत्याशी का नाम सामने आया था। इसके अलावा एक कॉलम अन्य प्रत्याशी के तौर पर रखा गया था। पार्टी के 271 पदाधिकारियों ने प्रत्याशी चयन को लेकर वोटिंग की। जिसमे सबसे अधिक 177 पदाधिकारियों ने अन्य के रूप में राजकुमार रोत के नाम लिखा। इस पर चौरासी विधानसभा सीट पर मौजूदा विधायक राजकुमार रोत को प्रत्याशी घोषित कर दिया है।
भाजपा में शामिल हुए नेताओं को अशोक गहलोत ने दिखाया आइना, कहा – मुश्किल वक्त में पार्टी छोड़कर भाग गए
बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट पर ये भी थे दावेदार
राजकुमार रोत के अतिरिक्त इस सीट पर डूंगरपुर से नमोनारायण वरहात, चौरासी से पोपट खोखरियां, सागवाड़ा से बबिता कच्छप, गढ़ी से राकेश डिंडोर, कुशलगढ़ से हीरालाल दामा, घाटोल से बालू भील, बांसवाड़ा और बागीदौरा से दावेदार थे। पर वोटिंग में राजकुमार रोत सबसे उपर थे। राजकुमार रोत इस बार विधानसभा चुनावों में चौरासी विधानसभा सीट पर दूसरी बार जीते हैं।
कांग्रेस नेताओं के भाजपा में शामिल होने पर खुश सीपी जोशी का बड़ा बयान, कही कई बड़ी बातें
❄️ *भारत आदिवासी पार्टी* ❄️
जनप्रतिनिधि सलेक्शन प्रणाली (JPSP) के अंतिम चरण (तृतीय चरण) में दिनांक 6.3.024 को वोटिंग हुई थी, जिसकी गिनती 7.3.024 को की गई थी, जिसमे सर्वाधिक 177 मत चौरासी विधायक राजकुमार रोत को मिले थे!!
आज दिनांक 10.3.024 से
लोकसभा बांसवाड़ा उम्मीदवार… pic.twitter.com/LXYrU8TWUj— Bharat Adivasi Party (@BAPSpeak) March 10, 2024