भारी बर्फबारी की चपेट में आए आमिर खान के बेटे जुनैद, जापान में फिल्म की कर रहे थे शूटिंग

नई दिल्ली: आमिर खान (Aamir khan) के बड़े बेटे जुनैद खान बॉलीवुड में फिल्म ‘महाराज’ से डेब्यू करने जा रहे हैं, जिसे सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया है. रोमांटिक ड्रामा में उनके अपोजिट शालिनी पांडे नजर आएंगी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है. जुनैद ‘महाराज’ के साथ-साथ जापान में अपनी अगली फिल्म की तैयारी में जुटे हैं. टीम ने शूटिंग के पहले दिन भारी बर्फबारी का सामना किया, फिर भी जुनैद काम पर लगे रहे.
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, जुनैद ने भारी बर्फबारी के बावजूद फिल्म की शूटिंग की. फिल्म की शूटिंग के शुरुआती दिन जापान में भारी बर्फबारी हुई, लेकिन जुनैद के साथ पूरी टीम ने अपना जुझारूपन दिखाया और शूटिंग में लगे रहे. टीम को दिन में 12-14 घंटे काम करना है, ताकि प्रोजेक्ट का काम पटरी से न उतरे. खबर आई थी कि आमिर खान बेटे जुनैद और क्रू के संपर्क में लगातार बने हुए हैं, ताकि स्थिति का सही जायजा ले सकें.
फिल्म में शालिनी पांडे का भी अहम रोल
जुनैद की फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें स्टारकिड को अपना टैलेंट दिखाने का भरपूर मौका मिला है. फिल्म में शालिनी पांडे ने भी अहम रोल निभाया है. बता दें कि जुनैद खान, आमिर खान और उनकी पूर्व पत्नी रीना दत्त के बेटे हैं. आयरा खान उनकी छोटी बहन हैं. आमिर खान का दूसरी पत्नी किरण राव से एक और बेटा है, जिनका नाम आजाद है.
.
Tags: Aamir khan, Junaid khan
FIRST PUBLISHED : February 6, 2024, 23:50 IST