साजिद खान ने किया जोरदार स्वागत, पहनाई फूलों की माला, तो सोनाक्षी सिन्हा बोलीं- हमारी दोबारा शादी करवाओगे?

नई दिल्ली. सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल शादी के बाद अपनी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से कपल लगातार एक-दूसरे के साथ फोटज और वीडियोज शेयर कर रहा है. इस बीच म्यूजिक कंपोजर साजिद खान ने एक ऐसा वीडियो पोस्ट किया, जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. वीडियो में सोनाक्षी सिन्हा पूछती हैं- हमारी दोबारा शादी करवाओगे क्या?
जहीर इकबाल और सोनाक्षी सिन्हा म्यूजिक डायरेक्टर साजिद खान से मिलने के लिए उनके स्टूडियो गए थे, जहां उनका माला पहनाकर स्वागत किया गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टूडियो के अंदर सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल एंटर करते हैं, तो साजिद खान कपल का गर्मजोशी के साथ स्वागत करते हैं. वह पहले जहीर और फिर सोनाक्षी सिन्हा से गले मिलते हैं. इसके साजिद दोनों का फूलों की माला पहनाकर स्वागत करते हैं. ये सब देखकर सोनाक्षी सिन्हा मजाकिया अंदाज में कहती हैं, ‘हमारी दोबारा शादी करवाओगे?’.