LokSabha Speaker said happening in Manipur is completely inhuman | “मणिपुर हिंसा” पर बोले लोकसभा अध्यक्ष- वहां जो हो रहा पूरी तरह से अमानवीय… राज्य में शांति बहाली हमारी जिम्मेदारी
Manipur Violence: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शनिवार को कहा कि तीन मई को जातीय हिंसा भड़कने के बाद से मणिपुर में जो अमानवीय घटनाएं हुईं, वे ‘दर्दनाक’ है।
मणिपुर में पिछले तीन महिने से हिंसा का दौर लगातार जारी है। केंद्र सरकार राज्य में शांति बहाली के लिए पूरी कोशिश कर रही है। इस बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शनिवार को पहली बार मणिपुर को लेकर कोई सार्वजनिक बयान दिया है। मेघालय विधानसभा में आयोजित राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए) के सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए उन्होंने इसे अमानवीय और दर्दनाक बताया।
मणिपुर में जो हो रहा वह दर्दनाक- ओम बिरला
मेघालय विधान सभा में आयोजित राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए) भारत क्षेत्र सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि तीन मई को जातीय हिंसा भड़कने के बाद से मणिपुर में जो अमानवीय घटनाएं हुईं, वे ‘दर्दनाक’ हैं। उन्होंने लोगों से शांति की अपील करते हुए कहा कि केवल शांति ही राज्य और क्षेत्र में समृद्धि ला सकती है।