Looted 10 lakh as hostage as soon as the bank opened in rajasthan | बैंक खुलते ही बंधक बना लूट लिया 10 लाख
जयपुरPublished: Mar 06, 2023 09:09:04 pm
राजस्थान की राजधानी अजमेर रोड पर डीसीएम स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में सोमवार सुबह हथियारों के साथ घुसे दो लुटेरे बैंक कर्मचारी व ग्राहकों को बंधक बनाकर 10 लाख रुपए लूट ले गए। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के मुताबिक दोनों लुटेरे हेलमेट पहनकर पैदल ही बैंक में पहुंचे और वारदात के बाद बैंक कर्मचारी का दोपहिया वाहन भी ले गए।
,,
राजस्थान की राजधानी अजमेर रोड पर डीसीएम स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में सोमवार सुबह हथियारों के साथ घुसे दो लुटेरे बैंक कर्मचारी व ग्राहकों को बंधक बनाकर 10 लाख रुपए लूट ले गए। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के मुताबिक दोनों लुटेरे हेलमेट पहनकर पैदल ही बैंक में पहुंचे और वारदात के बाद बैंक कर्मचारी का दोपहिया वाहन भी ले गए।
सूचना पर श्याम नगर थाना पुलिस और एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाशचंद्र विश्नोई मौके पर पहुंचे। एडिशनल पुलिस कमिश्नर विश्नोई ने बताया कि सोमवार सुबह बैंक खुलने पर दो कर्मचारी ही वहां पर थे। करीब पन्द्रह मिनट बाद ही दोनों लुटेरे बैंक में पहुंचे और पिस्टल दिखाकर दोनों कर्मचारियों को बंधक बना लिया।
फिर वहां आए कुछ ग्राहकों भी बंधक बना लिया। बैंक कैशियर के पहुंचने पर उसे भी गन प्वाइंट पर लेकर बंधक बना लिया और तिजौरी का लॉक खुलवाकर उसमें रखे रुपए लेकर भाग गए। एफएसएल, डॉग स्क्वॉयड, सीएसटी, डीएसटी टीम भी मौके पर पहुंची।