Rajasthan
Lord Shantinathji Murti made in Jaipur | जयपुर में लिया आकार, एमपी में विराजेंगे भगवान शांतिनाथ

जयपुरPublished: Sep 14, 2023 12:09:11 pm
Lord Shantinathji: छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध गुलाबी शहर न केवल पर्यटन में, बल्कि यहां की मूर्तिकला में भी अपनी पहचान रखता है। 20 टन वजनी भगवान शांतिनाथजी की मूर्ति अब मध्यप्रदेश में विराजित होगी।
जयपुर में लिया आकार, एमपी में विराजेंगे भगवान शांतिनाथ
जयपुर। छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध गुलाबी शहर न केवल पर्यटन में, बल्कि यहां की मूर्तिकला में भी अपनी पहचान रखता है। यहां के कारीगरों की ओर से बनाई गई 20 टन वजनी भगवान शांतिनाथजी की मूर्ति अब मध्यप्रदेश में विराजित होगी। इतना ही नहीं, करीब चार साल पहले भी यहां के कारीगरों की ओर से तैयार की गई 41 फीट ऊंची और 65 टन वजनी भगवान आदिनाथजी की मूर्ति की गुना में विराजित हुई।