Love couple commits suicide dead body found in hanging condition
डूंगरपुर. राजस्थान के डुगरपुर जिले के धम्बोला थाना क्षेत्र की डुका पंचायत के कांकरी टेम्बा फला में एक प्रेमी युगल ने पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई. आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. दोनों मृतक एक ही गोत्र के और एक ही गांव के निवासी हैं, वहीं दोनों के बीच करीब डेढ़ साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. पुलिस मामले की जांच में जुटी है
डूंगरपुर जिले के धम्बोला थाने के थानाधिकारी हजारीलाल मीणा ने बताया कि शनिवार की सुबह सूचना मिली कि डुका पंचायत के कांकरी टेम्बा फला में एक खेत में स्थित आम के पेड़ से एक लड़के व लड़की के शव फंदे से लटके हुए हैं. घटना की सूचना मिलने पर थानाधिकारी हजारीलाल मीणा जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ लगी हुई थी, वहीं पेड़ से फंदे पर दोनों शव लटके हुए थे.
पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस ने मृतक युवक की पहचान कांकरी टेम्बा फला निवासी 19 वर्षीय ईश्वर पुत्र मान सिंह डामोर व मृतक किशोरी की पहचान 17 वर्षीय हीना उर्फ चौखली पुत्री शंकर डामोर उम्र के रूप में की. घटना की सूचना पर मृतकों के परिजन भी मौके पर पहुंचे. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि ईश्वर और हीना के बीच करीब डेढ़ साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. हीना शुक्रवार की शाम को अपनी बहन के साथ खेलने के लिए घर से निकली थी. इस दौरान उसकी बहन घर लौट आई थी लेकिन हीना घर नहीं लौटी थी.
आपके शहर से (डूंगरपुर)
दूसरी तरफ ईश्वर शुक्रवार की रात को खाना खाकर करीब 10 बजे घर से निकला था. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से प्रेमी युगल के शव फंदे से नीचे उतारा और इसके बाद दोनों शवों को सीमलवाडा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए. आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए हैं, साथ ही मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dungarpur news, Love affairs, Rajasthan news, Suicide
FIRST PUBLISHED : March 11, 2023, 15:49 IST