goverment old age care | राजस्थान में सरकार रखेगी 60 और 80 पर उम्र के लोगों का ख्याल-इस योजना पर काम किया शुरू
जयपुरPublished: Mar 26, 2023 11:40:17 pm
संबंधित क्षेत्र के उपखंड अधिकारी करेंगे बुजुर्ग दंपत्ति, एकल बुजुर्गों की बीमारी और अन्य तरह की परेशानियों का समाधान
राज्य वरिष्ठ नागरिक कल्याण बोर्ड ने लिखा गृह विभाग और सभी पुलिस अधीक्षकों को पत्र
old age homes
जयपुर. राज्य में रह रहे 60 पार उम्र के 55 लाख और 80 पार उम्र के 12 लाख से ज्यादा बुजुर्गों की सेहत और उनकी किसी भी तरह की परेशानी को लेकर सरकार फिक्रमंद हैं। लेकिन किस कॉलोनी, मोहल्ले और गांव में कितने बुजुर्ग रह रहे हैं और वे किस तरह की परेशानी का सामना कर रहे हैं इसकी सटीक जानकारी सरकार के पास नहीं होती है और उनको समय पर मदद भी नहीं मिल पाती है। बुजुर्गों की किसी भी तरह की समस्या का पता करने का जिम्मा थाना क्षेत्रों में कानून व्यवस्था संभाल रहे बीट कांस्टेबल को दिया जाएगा। इसके लिए राज्य वरिष्ठ नागरिक बोर्ड की बैठक में निर्णय के बाद कार्यकारी अध्यक्ष गोपाल सिंह शेखावत ने राज्य के गृह विभाग और सभी पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखा है।
बीट कांस्टेबल समस्या का पता लगाएगा, समाधान करेंगे उपखंड अधिकारी पर
थानों में तैनात कांस्टेबलों को थाना क्षेत्रों में अपराध नियंत्रण के लिए बीट दी जाती है। बीट में कांस्टेबल अपराध संबंधी व अपराधिक प्रवृत्ति वृत्ति के व्यक्तियों की गतिविधियों की पूरी जानकारी रहती है। इन कार्यों के साथ ही बीट कांस्टेबल वहां रह रहे लोगों, पड़ोसियों की सहायता से बुजुर्ग दंपत्ति, एकल बुजुर्ग महिला और पुरुष की बीमारी, अन्य समस्याओं की सूचना भी एकत्रित करेंगे। सूचना को संबधित क्षेत्र के उपखंड अधिकारी तक पहुंचाएंगे। उपखंड अधिकारी अपने स्तर पर चिकित्सकीय उपचार उपलब्ध कराने से लेकर खाने पीने, रहने तक की व्यवस्थाएं करेंगे।