Rajasthan
loving couple jumped in front of train last rites done separated | सात जन्म प्यार निभाने का था वायदा,कुछ हुआ ऐसा कि अतिंम संस्कार भी न हो सका साथ
जयपुरPublished: Apr 16, 2023 04:06:53 pm
सुमेरगंज मंडी रेलवे स्टेशन से आधा किलोमीटर दूर महापुरा गांव के पास शुक्रवार देर रात को एक प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।
सुमेरगंज मंडी रेलवे स्टेशन से आधा किलोमीटर दूर महापुरा गांव के पास शुक्रवार देर रात को एक प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। हादसे की जानकारी मिलने पर इंद्रगढ़ थाना प्रभारी रामेश्वर जाट मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे और दोनों शव को इंद्रगढ़ राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय की मोर्चरी में लेकर आए, जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने दोनों के शव उनके परिजनों को सौंप दिया।