Rajasthan
कम खर्च, ज्यादा मुनाफा, मोती की खेती से पाएं लाखों की कमाई, ऐसे करें शुरूआत, सरकार कर रही सहयोग

03
मोतियों की खेती शुरू करने के लिए ज़्यादा बड़ी जमीन या संसाधनों की ज़रूरत नहीं होती.एक छोटा तालाब जिसमें लगभग 1,000 सीप पालने की क्षमता हो, उसकी लागत करीब 50,000 से 60,000 रुपये तक आती है. इन सीपों को प्रोसेस करने और उन पर निगरानी रखने के लिए थोड़ी ट्रेनिंग की ज़रूरत होती है, जो आज कई सरकारी संस्थान मुफ्त या कम शुल्क में प्रदान कर रहे हैं.