Health
Low Protein Linked to Higher Prostate Cancer Risk in Sons | गर्भावस्था में कम प्रोटीन वाला आहार बच्चों में प्रोस्टेट कैंसर का खतरा बढ़ा सकता है

जयपुरPublished: Jan 25, 2024 05:33:57 pm
गर्भावस्था के दौरान कम पोषण पाने वाली महिलाओं के बच्चों में बड़े होने पर प्रोस्टेट कैंसर का खतरा ज्यादा हो सकता है। यह बात चूहों पर किए गए दो अध्ययनों से पता चली है।
Low Protein Linked to Higher Prostate Cancer Risk in Sons
गर्भावस्था के दौरान कम पोषण पाने वाली महिलाओं के बच्चों में बड़े होने पर प्रोस्टेट कैंसर का खतरा ज्यादा हो सकता है। यह बात चूहों पर किए गए दो अध्ययनों से पता चली है। पहले अध्ययन में, ब्राजील के साओ पाउलो स्टेट यूनिवर्सिटी (UNESP) के शोधकर्ताओं ने चूहों के बच्चों में देखे गए हार्मोन असंतुलन और प्रोस्टेट कैंसर के बढ़े जोखिम से जुड़े जीन की अभिव्यक्ति में बदलाव पाया।