Lung Cancer Awareness Month November 2023 | Lung Cancer Awareness: देश में तेजी से बढ़ रहे हैं लंग कैंसर के मामले, स्टेज 3 और 4 में चल रहा है पता, साधारण दिखने वाले लक्षणों को न करें इग्नोर

जयपुरPublished: Oct 31, 2023 11:18:24 am
Lung Cancer Awareness Month November 2023: एक अध्ययन के मुताबिक भारत में तेजी से लंग कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं, इनमें से 75% मामलों में फेफड़ों के कैंसर का पता स्टेज—तीन और स्टेज चार में ही चलता हैै। ऐसे में मृत्युदर भी अधिक हो जाती है। भारत में मिलने वाले इस कैंसर डेटा पर गौर करें तो सामने आएगा कि 2012 से 16 के बीच लंग कैंसर के 22,645 रोगी मिले हैं, यदि आंकड़े इसी तरह से रहे तो 2025 तक लंग कैंसर के रोगियों की संख्या 1.61 लाख से अधिक हो जाएगी।
Lung Cancer Awareness: देश में तेजी से बढ़ रहे हैं लंग कैंसर के मामले, स्टेज 3 और 4 में चल रहा है पता, साधारण दिखने वाले लक्षणों को न करें इग्नोर
पिछले 27 सालों से हर साल पूरे नवंबर में लंग कैंसर के प्रति जागरूक किया जाता है। वैश्विक और स्थानीय दोनों तरह के विभिन्न संगठन इस महीने के दौरान जागरूकता अभियान और गतिविधियां चलाने के लिए एक मंच पर साथ आते हैं, जिसका उद्देश्य लोगों को बीमारी के बारे में जागरूकता, स्क्रीनिंग की आवश्यकता, जोखिम कारकों और फेफड़ों के कैंसर के निवारक उपायों के बारे में शिक्षित करना है।