Rajasthan

Luxury Grave India | Elderly Man Built Own Grave | Unique Death Story | Expensive Grave News | Indian Human Interest Story | Old Age Life Story | Death Preparation India | Emotional Story Hindi | Viral News Story

Last Updated:January 07, 2026, 15:25 IST

Ajab Gajab News: एक 80 वर्षीय बुजुर्ग की अनोखी सोच इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. उन्होंने जीते-जी अपनी कब्र बनवाकर उस पर करीब 12 लाख रुपये खर्च किए हैं. हैरानी की बात यह है कि वे रोज अपनी कब्र की साफ-सफाई और देखभाल खुद करते हैं. बुजुर्ग का कहना है कि मौत से डरने के बजाय उसे स्वीकार करना चाहिए. उनकी यह सोच लोगों को जीवन, मृत्यु और आत्मचिंतन का नया नजरिया देती है.

तेलंगाना: आमतौर पर लोग मौत का नाम सुनकर सिहर जाते हैं लेकिन तेलंगाना के एक बुजुर्ग ने इस कड़वे सच को किसी उत्सव की तरह गले लगाया है. जगित्याल जिले के लक्ष्मीपुर गांव में रहने वाले 80 वर्षीय नक्का इंद्रैया ने अपनी अंतिम विदाई की ऐसी तैयारी की है जिसे देखकर हर कोई दंग है. उन्होंने जीते-जी न केवल अपनी कब्र तैयार करवाई बल्कि उसे 12 लाख रुपए खर्च कर एक आलीशान ग्रेनाइट महल का रूप दिया है.

इंद्रैया की दिनचर्या किसी आम इंसान से बिल्कुल जुदा है. वे हर सुबह उठकर अपनी उस कब्र पर जाते हैं जहाँ उन्हें एक दिन हमेशा के लिए सो जाना है. वे वहाँ लगे पौधों को पानी देते हैं ग्रेनाइट के पत्थरों को चमकते हैं और घंटों सुकून से वहीं बैठते हैं. इंद्रैया कहते हैं कि मेरा अगला घर है. मौत के बाद मुझे यहीं आना है इसलिए मैंने इसे अपनी पसंद से खुद तैयार करवाया है.

12 लाख का खर्चइस कब्र को खास बनाने के लिए इंद्रैया ने कोई कसर नहीं छोड़ी उन्होंने अपनी पत्नी की कब्र के ठीक बगल में इसे बनवाया है.कब्र 5 फीट गहरी और 6 फीट लंबी है, जिसे पूरी तरह ग्रेनाइट से बनाया गया है ताकि यह कभी खराब न हो. इसे तैयार करने के लिए तमिलनाडु से विशेष राजमिस्त्री बुलाए गए थे. इसकी छत को इस तरह डिजाइन किया गया है कि मौत के बाद बस एक सब्बल की मदद से पत्थर हटाकर उन्हें दफनाया जा सकेगा और फिर इसे आसानी से सील कर दिया जाएगा.

किसी पर बोझ नहीं बनना चाहताइंद्रैया के इस कदम के पीछे उनके जीवन का लंबा संघर्ष और स्वाभिमान छिपा है. 10 साल की उम्र में पिता को खोने वाले इंद्रैया ने 45 साल तक दुबई के कंस्ट्रक्शन सेक्टर में कड़ी मेहनत की. उनके चार बच्चे हैं, लेकिन वे अपनी अंतिम विदाई के लिए किसी पर निर्भर नहीं रहना चाहते थे. वे कहते हैं मौत से डरना कैसा जब जाना तय है तो तैयारी पूरी होनी चाहिए. मैं नहीं चाहता कि मेरे जाने के बाद किसी को भी मेरे अंतिम संस्कार के लिए परेशान होना पड़े.

About the AuthorJagriti Dubey

With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18 in Rajasthan Team. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion…और पढ़ें

Location :

Hyderabad,Telangana

First Published :

January 07, 2026, 15:25 IST

homeajab-gajab

डर नहीं, दर्शन है मौत का! 80 साल के बुजुर्ग ने जीते-जी बनवाई 12 लाख की कब्र

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj