Entertainment

Anupama को मदालसा शर्मा ने कहा अलविदा! गम में भिखारी बना अनुज, वनराज के हाथ लगा राजपाट

नई दिल्ली. रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) का सुपरहिट शो ‘अनुपमा’ (Anupama) एक दिलचस्प मोड़ पर आ चुका है. शो में एक लीप गैप आने वाला है, जिसे देख फैंस बेचैन हो उठेंगे. वहीं शो से कई लोगों का पत्ता साफ होने वाला है. अटकलें लगाई जा रही हैं कि लीप से पहले मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) उर्फ काव्या इस शो को अलविदा कह चुकी है. हालांकि, इन खबरों पर मदालसा की तरफ से अभी तक कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है. वहीं शो के मेकर्स की तरफ से इस बारे में कुछ नहीं कहा है.

बता दें कि मदालसा शर्मा काफी दिनों से शो में दिखाई नहीं दे रही हैं. ऐसे में कयासें तेज हो गई हैं कि लीप आने से पहले उन्होंने शो को अलविदा कह दिया है. वहीं कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी दावे किए जा रहे हैं कि वो मदालसा शो से ब्रेक लेकर फैमिली वैकेशन के लिए बाहर गई हुई हैं. इसलिए वह इन दिनों शो में दिखाई नहीं दे रही हैं.

वहीं दावे ये भी किये जा रहे हैं कि मदालसा शो में एक नए अवतार के साथ एंट्री करने वाली हैं. इस बार उनका शो में एक अनदेखा रूप देखने को मिलेगा.

Anupamaa Madalsa Sharma Aka Kavya Will Return With Big Twist In Show  Reveals In Recent Interview -'Anupama' सीरियल में आने वाला है जबरदस्त  ट्विस्ट, शो से गायब हुई काव्या ने दिया हिंट |

अब शो के महा लीप के बारे में बता करे तो, आने वाला महा लीप बेहद रोमांचाकारी है. शाह परिवार से लेकर कपाड़िया फैमिली में एक बार फिर से भूचाल मचने वाला है. इन दोनों ही फैमिली के बीच में फंसी अनुपमा की लाइफ एक बार फिर से डूब जाएगी.

अनुज की जान बचाएगी अनुपमा

आने वाले लीप में करोड़पति अनुज भिखारी बनकर अनुपमा के सामने वाला है. वहीं वनराज एक बार फिर से करोड़पति बन जाएगा. अनुपमा की लाइफ फिर से तबाह हो जाएगी. आज यानी 23 जुलाई के एपिसोड में एक ऐसा राज खुलाने वाला है, जिसे जानने के बाद अनुपमा सदमे में चली जाएगी. अनुपमा को अनुज बताएगा कि उनकी सबसे प्यारी बेटी आध्या मर चुकी है. ये बात सुनकर अनुपमा पर क्या गुजरेगी इसे आप आने वाले एपिसोड में देख सकते हैं.

Tags: Anupama news, Anupamaa, Madalsa Sharma, Rupali Ganguly

FIRST PUBLISHED : July 23, 2024, 15:15 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj