Entertainment
20 की उम्र में किया डेब्यू, 30 में हुआ 70 साल के एक्टर से हुआ प्यार! कौन है ये हसीन बाला
01
नई दिल्ली. इस चमचमाती इंडस्ट्री में अफेयर्स और ब्रेकअप की खबरें आम हैं. कई सेलेब्स हैं, जिन्होंने प्यार किया और शादी के बंधन में बंध गए. कबीर बेदी-परवीन दोसांझ , मिलिंद सोमन-26 साल छोटी अंकिता कोंवर, करीना कपूर- सैफ अली खान जैसे कई नाम हैं, जिन्होंने प्यार तो किया, लेकिन उन्होंने उम्र के फायले को रिश्ते के बीच में आने नहीं दिया. इन दिनों 30 साल की एक हसीना की बात हो रही है. ये वो हसीना है, जिनके एक पोस्ट ने सोशल मीडिया पर गदर मचा दिया है. क्योंकि 70 के उम्र के एक्टर के संग उन्हें प्यार हो गया है. अपनी पोस्ट के साथ उन्होंने साफ-साफ लिखा है- ‘प्यार की न कोई उम्र है और न कोई लिमिट.’ तो चलिए आपको बताते हैं कौन है ये एक्ट्रेस.