Mahakumbh Mela 2025 glimpse of Rajasthan in prayagraj Tent city is being built in 6 thousand hectares online booking facility
जयपुर. प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में राजस्थान से भी बड़ी संख्या में लोग जाएंगे. महाकुंभ की शुरुआत अगले महीने से होगी. कुंभ नगरी की चार तहसील और 67 गांवों को मिलाकर छह हजार हेक्टेयर में राजस्थानी झलक भी देखने को मिलेगी. कुंभ के मेले में जयपुर सहित पूरे राजस्थान से 20 लाख से अधिक लोग आस्था की डुबकी लगाएंगे. महाकुंभ में राजस्थान के लोगों को ज्यादा समस्या ना आए इसको लेकर संगम की रेत पर टेंट सिटी बनाई जा रही है.
ऑनलाइन करा सकते हें टेंट की बुकिंग
महाकुंभ में श्रद्धालुओं को रुकने के लिए जयपुर सहित मारवाड़ के अनेकों जिलों से टेंट भेजा गया है. यहां पर टेंट व्यापारी टेंट बेस्ड कॉटेज तैयार कर रहे हैं. इनमें तीर्थयात्रियों के लिए विश्राम, जलपान सहित अन्य सुविधा भी मुहैया करवाई जाएगी. टेंट व्यापारी नितेश शर्मा ने बताया कि महाकुंभ में टेंट में रहने के लिए ऑनलाइन बुकिंग की जाएगी. टेंटों के लिए ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए टेंट में सभी बुनियादी सुविधाएं मिलेगी. इसमें रुकने के लिए सुविधा के अनुसार अलग-अलग टेंट बनाए गए हैं. यहां पर पैकेज के हिसाब से पांच हजार से लेकर करीब 70 हजार रुपए तक के टेंट लगाए गए हैं. इनमें तीर्थयात्री घर जैसी सुख-सुविधाओं का अनुभव ले सकेंगे.
महाकुंभ में होंगे तीन शाही स्नान
आपको बता दें कि महाकुंभ मेले में लगभग 30% टेंट का कार्य राजस्थान के टेंट के व्यापारी कर रहे हैं. इस काम में दो हजार से अधिक व्यापारी लगे हुए हैं. इन टेंटो में विला, महाराजा, स्विस कॉटेज और डॉर्मेटरी जैसी लग्जरी सुविधा भी रहेगी. टेंट व्यापारियों के अनुसार श्रद्धालुओं को एक रात रुकने के लिए 1500 से 35 हजार रुपये तक किराया देना होगा. आपको बता दें कि प्रयागराज के महाकुंभ में तीन शाही स्नान होंगे. पहला शाही स्नान 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन होगा, दूसरा शाही स्नान 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के दिन और तीसरा शाही स्नान 29 फरवरी को वसंत पंचमी के दिन होगा. इन तीनों शाही स्नान के बाद प्रयागराज महाकुंभ का समापन हो जाएगा.
Tags: Jaipur news, Local18, Maha Kumbh Mela, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 13, 2024, 20:13 IST