Mahapadav of Sarpanch Sangh on 5th August in Jaipur | सरपंच संघ का 5 अगस्त को जयपुर में महापड़ाव
पंचायतीराज मंत्री रमेश चंद मीणा के खिलाफ सरपंच संघ ने मोर्चा खोल लिया है। सरपंच संघ के अध्यक्ष बंशीधर गढ़वाल ने कहा कि आगामी 5 अगस्त को जयपुर में महापड़ाव डालेंगे।
जयपुर
Published: July 25, 2022 08:41:50 pm
सरपंच संघ ने की पंचायती राज मंत्री की बर्खास्तगी की मांग
कैबिनेट मंत्री के आरोपों के बाद सरपंच संघ हुआ लामबंद
5 अगस्त को जयपुर में डालेंगे महापड़ाव
एक अगस्त को जिला मुख्यालयों पर होगा प्रदर्शन
जयपुर।
पंचायतीराज मंत्री रमेश चंद मीणा के खिलाफ सरपंच संघ ने मोर्चा खोल लिया है। सरपंच संघ के अध्यक्ष बंशीधर गढ़वाल ने कहा कि आगामी 5 अगस्त को जयपुर में महापड़ाव डालेंगे। गढ़वाल ने कहा कि मंत्री के इस्तीफा नहीं देने तक आंदोलन जारी रहेगा। इससे पूर्व एक अगस्त को जिला स्तर पर मुख्यालयों के बाहर सरपंच प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि मंत्री ने नागौर में ग्राम पंचायतों पर हुए विकास कार्य नरेगा सहित में 300 करोड़ रुपए की अनियमितता का आरोप लगाकर सरपंचों के मान सम्मान को ठेस पहुंचाई है। जब तक 300 करोड़ रुपए के कार्यों की जांच नहीं होती तो उन्होंने आरोप किस आधार पर लगाए। इतना ही नहीं सरपंच ग्राम पंचायतों का 16 माह से बकाया नरेगा का सामग्री भुगतान, मेट कारीगर का भुगतान नहीं होने व मंत्री के साथ 21 मार्च को हुए समझौते की सभी मांगों पर आदेश जारी नहीं होने से भी नाराज हैं।
सरपंच संघ का 5 अगस्त को जयपुर में महापड़ाव
अगली खबर