Maharao Shekhaji Armed Forces Academy..Defense Services Preparatory In | सीकर में महाराव शेखाजी सशस्त्र बल अकादमी की स्थापना, सभी सम्भागों में विकसित होंगे डिफेंस सर्विसेज प्रीपेटरी इंस्टीट्यूट
जयपुरPublished: Mar 29, 2023 12:06:04 am
प्रदेश के युवाओं को सेना में भर्ती की तैयारी के लिए आवासीय सुविधा सुलभ कराने के लिए सीकर में शुरू होने वाली महाराव शेखाजी सशस्त्र बल अकादमी (Maharao Shekhaji Armed Forces Academy ) प्रतिवर्ष कक्षा-11 और कक्षा-12 के 50-50 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा।
सीकर में महाराव शेखाजी सशस्त्र बल अकादमी की स्थापना, सभी सम्भागों में विकसित होंगे डिफेंस सर्विसेज प्रीपेटरी इंस्टीट्यूट
प्रदेश के युवाओं को सेना में भर्ती की तैयारी के लिए आवासीय सुविधा सुलभ कराने के लिए सीकर में शुरू होने वाली महाराव शेखाजी सशस्त्र बल अकादमी (Maharao Shekhaji Armed Forces Academy ) प्रतिवर्ष कक्षा-11 और कक्षा-12 के 50-50 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा।
अकादमी की निष्पादक समिति की तीसरी बैठक मंगलवार को स्कूल शिक्षा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) अपर्णा अरोड़ा की अध्यक्षता में शासन सचिवालय में आयोजित हुई। अरोड़ा ने अकादमी के संचालन के लिए सुदृढ़ फ्रेमवर्क तैयार करने के निर्देश दिए, जिसके आधार पर राज्य के बजट 2023-24 में सम्भाग स्तर पर एक-एक उच्च माध्यमिक विद्यालय में डिफेंस सर्विसेज प्रीपेटरी इंस्टीट्यूट (Defense Services Preparatory Institute ) की स्थापना की घोषणा को भी मूर्तरूप दिया जा सके। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस बार के बजट में सभी सम्भागों में महाराव शेखाजी आर्म्ड फोर्सेज ट्रेनिंग एकेडमी, सीकर और सर्विस प्रीपरेटरी इंस्टीट्यूट, औरंगाबाद की तर्ज पर ऐसे डिफेंस सर्विसेज प्रीपेटरी इंस्टीट्यूट की स्थापना की घोषणा की है।
अधिकारियों से फीडबैक लिया
बैठक में एसीएस स्कूल शिक्षा ने अकादमी के निर्माणधीन परिसर की मौजूदा स्थिति पर अधिकारियों से फीडबैक लिया और शेष कार्यों को शीघ्रता से पूरा करने एवं इसकी संचालन समिति की बैठक नियमित अंतराल पर आयोजित करने के निर्देश दिए, जिससे इस अकादमी को आरम्भ करने की दिशा में आगे बढ़ा जा सके। बैठक में अकादमी के निदेशक सहित अन्य पदों पर भर्ती के एजेंडा पर चर्चा करते हुए इसके लिए आगामी माह मेें विज्ञप्ति जारी करने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। इसके अलावा अकादमी में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों की प्रवेश परीक्षा के नियम, अकादमी के संचालन के लिए कॉर्पस फंड और इसकी मॉनिटरिंग सहित अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई।