Entertainment
Kapil Sharma new show release on Netflix he leave Sony TV Watch video | Kapil Sharma अब सोनी टीवी छोड़ इस ओटीटी पर लगाएंगे काॅमेडी का तड़का, यहां देखें वीडियो

मुंबईPublished: Nov 14, 2023 05:34:14 pm
Kapil Sharma New Show On OTT: कपिल शर्मा ने अब टीवी पर न लौटने का मन बना लिया है। अब कपिल शर्मा का नया शो टीवी पर नहीं आएगा। बल्कि इस OTT पर आएगा।
ओटीटी पर नए कॉमेडी स्पेशल के साथ कमबैक कर रहे कपिल शर्मा
Kapil Sharma New Show On OTT: एक्टर कपिल शर्मा दुनिया भर में अपने फैंस के लिए फ्रेश, नए और एक्साइटिंग कॉमेडी के साथ एक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्टैंडअप कॉमेडी और टॉक शो के अपने पूरे गैंग को लाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। कपिल के साथ, हंसी की पावरहाउस अर्चना पूरन सिंह, फैंस के पसंदीदा कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा और राजीव ठाकुर हैं। इसका ऐलान करते हुए होस्ट ने कहा, “घर बदला है, परिवार नहीं।”