राजस्थान जेल प्रशासन अब पेट्रोल पंप भी संचालित करेगा । Jail Administration will set up 17 petrol pumps in 12 districts– News18 Hindi

जेल डीजी राजीव दासोत ने बताया की 12 और जिलों में पेट्रोल पम्प शुरू करने को लेकर सर्वे किया जा चुका है. अक्टूबर 2020 में जयपुर में जेल प्रशासन की ओर से पहली बार पेट्रोल पंप शुरू किया गया था. उसे आज भी जयपुर ओपन जेल के बंदी संभाल रहे हैं. इस पेट्रोल पंप से जेल प्रशासन को 10 लाख रुपये की आय भी हो रही है. पेट्रोल पंप को मिल रहे रिस्पॉन्स और बंदियों के कौशल विकास से उत्साहित जेल प्रशासन ने अन्य जिलों में भी इस कवायद को शुरू करने की ठानी है.
बंदियों को रोजगार भी मिल रहा है
जेल डीजी राजीव दासोत के अनुसार पेट्रोल पम्प शुरू करने से बंदियों को रोजगार मिल रहा है और जेल की चारदीवारी से मुक्ति भी. वहीं जेल विभाग को अच्छी आय भी हो रही है. इसे जेल के विकास में लगाया जा सकता है. उल्लेखनीय है कि राजस्थान की जेलों में गत कई बरसों से नवाचार किये जा रहे हैं. नवाचारों के मामले में राज्य की कोटा सेंट्रल जेल सबसे आगे है. यहां कैदी न्यूज लैटर भी निकाल रहे हैं. कैदियों की ओर से लिखे गये आर्टिकल इस न्यूज लेटर में प्रकाशित किये जा रहे हैं. वहीं उदयपुर की जेल में कैदी पेंटिंग्स का बेहतरीन कार्य कर रहे हैं.