Maharashtra Chunav Result 2024: कौन होगा महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री? एकनाथ शिंदे बोले- हम में से ही कोई बनेगा सीएम – maharashtra assembly election result 2024 vidhan sabha chunav me kon jita kon hara bjp congress shiv sena ncp counting today

अधिक पढ़ें
Maharashtra Chunav Result 2024:महाराष्ट्र में महायुति ने प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की है. महायुति गठबंधन 288 में से 235 सीट जीतने की ओर अग्रसर है. भाजपा ने तो विरोधियों को चारों खाने चित कर दिया है. वहीं, सहयोगी शिवसेना शिंदे और एनसीपी (अजित पवार गुट) ने भी जबरदश्त प्रदर्शन किया है. अजित पवार ने चाचा शरद पवार से लोकसभा चुनाव में हार का बदला कायदे से लिया है. शिवसेना (शिंदे गुट) के प्रमुख एकनाथ शिंदे ने भी यह साबित कर दिया कि कानूनन ही नहीं, बल्कि जनता के बीच भी वही शिवसेना के असली उत्तराधिकारी हैं. हालांकि, महायुति की प्रचंड जीत के बाद अब एक समस्या सिर उठाने लगी है. वह है- महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? सीटों के लिहाज से बीजेपी सहयोगी शिवेसना और एनसीपी से कहीं आगे है.
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता अजित पवार हाई-प्रोफाइल बारामती निर्वाचन क्षेत्र में अपने भतीजे एवं प्रतिद्वंद्वी एनसीपी (शरद चंद्र पवार) के युगेंद्र पवार पर एक बड़ी जीत दर्ज करने की ओर बढ़ रहे हैं. युगेंद्र पवार की उम्मीदवारी का शरद पवार ने जबरदश्त तरीके से समर्थन किया था. चुनाव आयोग की ओर से मुहैया कराई गई नवीनतम जानकारी के अनुसार, बारामती से आठवीं बार चुनाव लड़ रहे अजित पवार को 1,29,993 वोट मिले हैं, जो पहली बार चुनाव लड़ रहे युगेंद्र पवार से 72,809 वोट अधिक हैं. युगेंद्र पवार को 14 दौर की मतगणना के बाद 57,184 वोट मिले हैं. अजित पवार के चुनाव प्रभारी किरण गूजर ने दावा किया कि 20 दौर में से 18वें दौर की मतगणना के बाद एनसीपी प्रमुख ने 88,782 मतों की बढ़त हासिल कर ली है.