Maharashtra CM News: एकनाथ शिंदे ने खत्म किया महाराष्ट्र के CM का सस्पेंस, गांव जाने की भी बताई वजह

सतारा. महाराष्ट्र में कौन मुख्यमंत्री होगा? इसे लेकर अभी तक सस्पेंस कायम है. वहीं, एकनाथ शिंदे रविवार को कहा कि उन्होंने पहले ही पार्टी नेतृत्व को अपना बिना शर्त समर्थन दिया है और वह उनके फैसले का समर्थन करेंगे. शिंदे ने कहा, “जो पीएम नरेंद्र मोदी कहेंगे वो हमें मान्य होगा, जो पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा बोलेंगे, वो हमें पूरी तरह से मान्य होगा.”
शिंदे शुक्रवार को सातारा जिले में अपने पैतृक गांव के लिए रवाना हुए थे. इस बीच अटकलें लगाई जाने लगीं कि वह राज्य की नई सरकार के गठन के लिए हो रही कवायद के तरीके से खुश नहीं हैं. उनके एक निकट सहयोगी ने कहा कि शिंदे को अपने पैतृक गांव में तेज बुखार हो गया था, लेकिन अब उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है और वह रविवार शाम को मुंबई लौटेंगे.
अभी तक इस बात की घोषणा नहीं की गई है कि नया मुख्यमंत्री कौन होगा, लेकिन भाजपा सूत्रों ने बताया कि देवेंद्र फडणवीस का नाम सबसे आगे है. फडणवीस दो बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं और वह कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली निवर्तमान सरकार में उपमुख्यमंत्री थे.
भाजपा, शिंदे नीत शिवसेना और अजित पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के महायुति गठबंधन ने विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के साथ सत्ता बरकरार रखी. चुनाव परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए गए थे. राज्य की 288 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 145 है. चुनाव में भाजपा ने 132 सीट, शिवसेना ने 57 और राकांपा ने 41 सीट हासिल की, लेकिन सरकार गठन में देरी हुई क्योंकि महायुति इस बारे में आम सहमति बनाने में विफल रहा कि मुख्यमंत्री कौन होगा.
Tags: BJP, Devendra Fadnavis, Eknath Shinde
FIRST PUBLISHED : December 1, 2024, 16:21 IST