National

महाराष्‍ट्र चुनाव: आदित्‍य ठाकरे को पंसद आ गए शिंदे सरकार के ये दो काम, इरादा बदल तो नहीं रहा है… – maharashtra chunav shiv sena ubt leader aaditya thackeray mahayuti mva ladki bahin yojana

मुंबई. विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. महाराष्‍ट्र में एक चरण में चुनाव होने की तिथि घोषित हो गई है. इस बार का चुनाव मुख्‍य तौर पर द्विपक्षीय मुकाबले की तरह रहने वाला है. एक तरफ सत्‍तारूढ़ महायुति तो दूसरी तरफ महाविकास अघाड़ी. चुनावी सरगर्मी के बीच शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्‍य ठाकरे ने एक बयान देकर राजनीतिक हलचल मचा दी है. आमतौर पर एकनाथ शिंदे सरकार की हर नीति और योजनाओं पर तल्‍ख रवैया रखने वाले आदित्‍य ठाकरे को शिंदे सरकार की दो योजनाएं इस कदर पसंद आ गई हैं कि यदि एमवीए की सरकार बनती है तो उसे बरकरार रखा जाएगा. आदित्‍य ठाकरे के तेवर में नरमी से हर कोई हैरान है.

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता आदित्य ठाकरे ने बुधवार को कहा कि अगर महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी (एमवीए) सत्ता में लौटती है तो वह मौजूदा महायुति सरकार की लड़की बहिन योजना और मुंबई के एंट्री प्‍वाइंट पर टोल न लेने के फैसले को भी बरकरार रखेगी. आदित्य ठाकरे ने कहा कि शिंदे सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राज्य के लोगों ने अब उनका निर्वासन कार्ड तैयार कर लिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि महायुति सरकार के तहत राज्य से व्यवसाय और नौकरियां बाहर भेज दी गईं.

FIRST PUBLISHED : October 16, 2024, 22:52 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj