National
Maharashtra-Jharkhand Election Results LIVE: महाराष्ट्र में रिजल्ट से पहले ही MVA को विधायकों के टूटने का डर, उधर शिंदे ने बुलाई अहम बैठक

अधिक पढ़ें
Maharashtra Chunav Results Live: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव संपन्न हो गए. अब नतीजों का इंतजार है. दोनों राज्यों में किसकी सरकार बनेगी, एग्जिट पोल ने भविष्यवाणी भी कर दी है. महाराष्ट्र में ज्यादातर एग्जिट पोल में महायुति की जीत की भविष्यवाणी की गई है. वहीं, झारखंड में भाजपा गठबंधन की जीत का अनुमान है. हालांकि, एग्जिट पोल के नतीजे सही होंगे या नहीं, 23 नवंबर को यह साफ हो जाएगा. सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती होगी. महाराष्ट्र और झारखंड के साथ ही उपचुनाव के नतीजे भी आएंगे. वोटों की गिनती से पहले बैठकों का दौर जारी है. महाराष्ट्र में चुनाव नतीजों से पहले ही महायुती और महाविकास अघाड़ी में सीएम पद के लिए जोर-आज़माइश शुरू हो गई है. तो चलिए जानते हैं महाराष्ट्र और झारखंड में चुनावी नतीजों से पहले कहां-कैसी हलचल है.