Mahavir Jayanti 2023 : भगवान महावीर के जन्मोत्सव पर खिले सांप्रदायिक सौहार्द के फूल, मुस्लिम भाईयों ने ऐसे किया स्वागत
रिपोर्ट:मनमोहन सेजू
बाड़मेर. जैन समाज के 24वें तीर्थकर महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव परबाड़मेर जिले में आयोजित विशाल शोभायात्रा का शाही जामा मस्जिद के सम्मुख मुस्लिम भाइयों ने जोरदार स्वागत किया. मुस्लिमों और जैन समाज के प्रमुखों ने गले मिलकर देश की सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की. इस दौरान समाज के प्रबुद्धजनों का माल्यार्पण कर महावीर स्वामी के जन्मोत्सव की बधाई और शुभकामनाएं पेश करते हुए शोभायात्रा पर मुस्लिम भाइयों और बहिनों ने जबरदस्त पुष्प वर्षा कर सबकी खिदमत सबसे मुहब्बत का पैगाम दिया.
कार्यक्रम का आयोजन थार मुस्लिम एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी, मुस्लिम इंतजामिया कमेटी, जसनाथ एकेडमी स्कूल औरमुस्लिम युवा कमेटी की ओर से किया गया. जामा मस्जिद के सम्मुख मुस्लिम भाई व बहिनें भारतीय संस्कृति सर्वधर्म समभाव व विश्व बंधुत्व की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हाथों में पुष्प की थालियां औरमालाएं लेकर पहुंची. इस दौरान गंगा जमुनी तहजीब का संदेश देते हुए मुस्लिम भाइयों ने इस श्रीरामनवमी महापर्व की भांति महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव की आमजन को बधाई और शुभकामनाएं दी
यहां जामा मस्जिद के सम्मुख मुस्लिम समुदाय के भाईयों व बहिनों द्वारा जैन धर्म के प्रबुद्धजनों का माला पहनाकर स्वागत किया गया. थार मुस्लिम एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी के संयोजक अबरार मोहम्मद के मुताबिक भारतीय संस्कृति एवं संविधान के सिद्धांत सर्वधर्म समभाव को बढ़ावा देने औरसबकी खिदमत सबसे मुहब्बत के पैगाम को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से मुस्लिम समाज द्वारा महावीर स्वामी के जन्मोत्सव पर विशाल रैली के दौरान शोभायात्रा पर फूलों की वर्षा कर समाज के प्रबुद्धजनों का माला पहनाकर अभिनंदन किया गया.
आपके शहर से (बाड़मेर)
इस अवसर पर मुस्लिम इंतजामिया कमेटी के सदर मोहम्मद मंजूर कुरेशी, संयुक्त सचिव हारून भाई कोटवाल ने महावीर स्वामी के जन्मोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि बाड़मेर की अपणायत व आपसी भाईचारा बेमिसाल है. यहां सभी वर्गो के लोग एक दूजे के पर्व का सम्मान करते हुए ख्याल रखते है और एक दूजे के घर जाकर बधाई और शुभकामनाएं पेश करते है. फरीन बानू के मुताबिक इस तरह के आयोजनो से आपसी रिश्ते मजबूत होते है और समाज में सकारात्मकता का बेहतरीन संदेश जाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Barmer news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : April 03, 2023, 20:34 IST