Jaipur Mini Lockdown News:: मिनी लॉकडाउन में श्रमिकों को नहीं होगी आने-जाने में कोई दिक्कत, प्रशासन ने उठाया ये बड़ा कदम | Rajasthan News- Jaipur News


नई गाइडलाइन के बिंदु संख्या 26 के तहत समस्त उद्योग एवं निर्माण से संबंधित इकाइयों में कार्य को करने की अनुमति दी गई है. (सांकेतिक तस्वीर)
Mini lockdown in Rajasthan: कोरोना के कारण राज्य में लगाए गए मिनी लॉकडाउन के दौरान औद्योगिक इकाइयों में कार्यरत श्रमिकों को आने-जाने में कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए उन्हें परिचय पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए हैं.
जिला प्रशासन ने ई-मेल आईडी जारी कर सभी औद्योगिक इकाइयों को कहा है कि संबंधित इकाई अपने श्रमिकों के लिए अधिकृत व्यक्ति की ओर से पहचान पत्र जारी कराए ताकि उन्हें आवागमन में किसी तरह की असुविधा नहीं हो. कागजी कार्रवाई के लिए औद्योगिक इकाइयों के व्यक्तियों को कलक्ट्रेट आने की आवश्यकता नहीं है. मेल के जरिए ही इस काम को पूरा कर लिया जाए . औद्योगिक इकाइयां admcslaworder@gmail.com मेल आईडी पर अधिकृत व्यक्ति के हस्ताक्षर एवं विवरण भेज सकते हैं.
राजस्थान में चल रहा है ‘जन अनुशासन पखवाड़ा’
गौरतलब है कि राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को रोकने के लिए 18 अप्रैल को नई गाइडलाइन जारी की थी. सरकार ने 18 अप्रैल से आगामी दो हफ्ते के लिए प्रदेश में ‘जन अनुशासन पखवाड़ा’ शुरू किया है. इसके तहत राज्य में मिनी लॉकडाउन लगाया गया है. इस गाइडलाइन के बिंदु संख्या 26 के तहत समस्त उद्योग एवं निर्माण से संबंधित इकाइयों में कार्य को करने की अनुमति दी गई है.श्रमिकों का पलायन रोकने के लिए किया गया है ऐसा
कोरोना संकट के समय श्रमिक वर्ग के पलायन को रोकने के लिए ऐसा किया गया है. कहा गया है कि औद्योगिक इकाइयां अपने श्रमिकों को पहचान पत्र जारी करे ताकि उन्हें आने-जाने में किसी तरह की दिक्कत नहीं हो. अतिरिक्त जिला कलक्टर शंकरलाल सैनी (दक्षिण) ने बताया कि यह आवश्यक है कि संबंधित इकाई से श्रमिकों को पहचान पत्र जारी किया जाए. इसके लिए जिला प्रशासन ने मेल आईडी जारी की है.