महेंद्र सिंह धोनी को किया आउट, RCB को दिलाया प्लेऑफ का टिकट फिर लगाया वीडियो कॉल पूछा- ‘कैसा लग रहा है मां’
कोलकाता. इंडियन प्रीमियर लीग में जिस गेंदबाज को शर्मनाक रिकॉर्ड की वजह से जाना जा रहा था उसने अपने प्रदर्शन से लोगों को सबकुछ भुलाने पर मजबूर कर दिया. कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ आखिरी ओवर में 5 लगातार छक्के खाने वाले यश दयाल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आखिरी ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत दिलाई.
अपने बच्चे की पीड़ा एक मां ही समझ सकती है और ठीक 405 दिन पहले एक ओवर में रिंकू सिंह के पांच छक्के झेलने के बाद यश दयाल के कैरियर को बिखरता देख उनकी मां राधा दयाल बीमार हो गई थी लेकिन एक ओवर ने सब कुछ बदल दिया. रिंकू के बल्ले से हुई आतिशबाजी वाला वह ओवर दयाल के कैरियर के रास्ते बंद करने वाला भी हो सकता था. निर्मम सोशल मीडिया के बहाव में नहीं बहने वालों को पता था कि यह लड़का वापसी करेगा. और उसने की भी.
दयाल ने आईपीएल के महानतम फिनिशर्स महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा के सामने एक ओवर में 17 रन नहीं बनने दिए. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को आईपीएल प्लेआफ में पहुंचाने वाला करिश्माई 20वां ओवर डालकर दयाल ने अपने और अपनी मां के हर जख्म पर मरहम लगा दिया. यहां तक कि रिंकू ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर लिखा ,‘‘ यह ईश्वर की इच्छा थी.’’
उस ओवर के बाद दयाल ने अपनी मां को वीडियो कॉल किया और पूछा ,‘‘ कैसा फील कर रही हो.’’
दयाल परिवार में देर रात तक जश्न चलता रहा. उनके पिता चंद्रपाल ने कहा कि उनके बेटे ने अपनी मां से कहा था कि उसे यकीन है कि वह एम एस धोनी को विजयी रन नहीं बनाने देंगे.’’
क्लब स्तर पर क्रिकेट खेल चुके चंद्रपाल 2019 में प्रयागराज में महा लेखाकार के कार्यालय से रिटायर हुए हैं. नौ अप्रैल को अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम पर रिंकू सिंह के पांच छक्के झेलने वाले अपने बेटे के साथ वह चट्टान की तरह डटे रहे हैं. उन्होंने पुरानी यादें ताजा करते हुए कहा ,‘‘ वो डरावना सपना फिर से आ रहा था जब धोनी ने पहली गेंद पर छक्का लगाया. मुझे भीतर से लग रहा था कि इस बार कुछ अच्छा होगा. यह उसकी कड़ी मेहनत का नतीजा है. ईश्वर की कृपा है.’’
Tags: Csk vs rcb, IPL 2024, IPL Playoff, Rcb
FIRST PUBLISHED : May 20, 2024, 10:22 IST