सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से 1 दिन पहले मिली थीं माही विज, आखिरी मुलाकात पर बोलीं- ‘ड्रिंक के लिए गए और फिर…’
नई दिल्ली: सिद्धार्थ शुक्ला अपने काम से घर-घर मशहूर हो गए थे. वे बिग बॉस 13 की ट्रॉफी जीतने के बाद और भी पॉपुलर हो गए थे. रियलिटी शो जीतने के कुछ महीनों बाद सिद्धार्थ शुक्ला का 2 सितंबर को अचानक निधन हो गया था, जिससे उनके फैंस और करीबी सदमे में चले गए थे. एक्ट्रेस माही विज पर उनके निधन का बुरा असर पड़ा था. सिद्धार्थ शु्क्ला के निधन से एक दिन पहले माही विज उनसे मिली थी. उन्होंने अब उनसे अचानक हुई मुलाकात के बारे में बताया है.
माही विज ने बताया कि वे सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से ठीक एक दिन पहले उनसे संयोग से मिली थीं. माही विज ने फिल्मीज्ञान से बातचीत में कहा कि वे टहलते वक्त एक्टर से मिली थीं. तब सिद्धार्थ ने माही को दोस्ताना तरीके से चिढ़ाया था. एक्ट्रेस ने बताया कि सिद्धार्थ शुक्ला ‘खतरों के खिलाड़ी’ से उनके एकमात्र दोस्त थे. एक्ट्रेस ने सिद्धार्थ शुक्ला से अपने रिश्ते के बारे में कहा, ‘खतरों के खिलाड़ी के समय, मेरी बॉन्डिंग केवल उनके साथ थी. मुझे याद है कि ‘खतरों के खिलाड़ी खत्म होने के बाद हम डिनर और ड्रिंक के लिए गए थे और फिर आराम किया था.’
माही विज को जब सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बारे में पता चला, तो उन्हें सदमा लगा था. एक्ट्रेस ने याद करते हुए कहा, ‘मैं सदमे में थी. मैं जिम से आई थी और मुझे यह खबर मिली थी. मुझे यकीन नहीं हुआ. एक दिन पहले मैं उनसे तब मिली थी, जब मैं पिछली सड़क पर टहल रही था और वह कुछ खरीद रहा था. तब वह मुझे चिढ़ाते हुए कह रहे थे, ‘कितना भी चल लो, कुछ नहीं होने वाला है.’ फिर अगले दिन मुझे पता चला कि ऐसा हुआ था. वह अपने परिवार से प्यार करता था, वह अपनी मां से प्यार करता था, वह अपनी बहनों से प्यार करता था.’
‘खतरों के खिलाड़ी 7’ के वक्त हुई थी मुलाकातसिद्धार्थ शुक्ला, माही विज और उनके पति जय भानुशाली ने ‘खतरों के खिलाड़ी 7’ में भाग लिया था. जबकि एक्ट्रेस जल्दी बाहर हो गई थीं. सिद्धार्थ ने फाइनल में जगह बनाई और सीजन जीता, जिसे अर्जुन कपूर ने होस्ट किया था. शो समाप्त होने के बाद माही विज ने एक्स पर शुक्ला के साथ एक प्यारी तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें बताया था कि वे शो के एकमात्र व्यक्ति थे, जिनके साथ वे संपर्क में रही थीं. विज ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘थ्रोबैक, फियर फैक्टर के बाद एकमात्र व्यक्ति जिससे मैं मिली. मेरा सबसे उदार दोस्त.’
‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ से किया था बॉलीवुड डेब्यूसिद्धार्थ शुक्ला ने ‘बाबुल का आंगन छूटे ना’ से एक्टिंग डेब्यू किया था, हालांकि उन्होंने अपना करियर मॉडल के तौर पर किया था. सिद्धार्थ ने ‘लव यू जिंदगी’, ‘दिल से दिल तक’ और ‘बालिका वधू’ सहित कई शो में काम किया था. सिद्धार्थ शुक्ला ने 2014 में वरुण धवन और आलिया भट्ट के साथ ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
Tags: Sidharth Shukla
FIRST PUBLISHED : July 31, 2024, 21:59 IST