पुलिस थाना माणकचौक इलाके में आग, सतर्कता से टला बड़ा हादसा
निराला समाज टीम जयपुर।
जयपुर में पुलिस थाना इलाका माणकचौक में एक दुकान में आग लग गई। रंगरेज की दुकान में लगी आग लापरवाही की वजह से भयानक हो सकती थी लेकिन अग्निशमन दल एवं माणकचौक थाने की मौके पर तत्काल पहुंचने से भयावह हादसा हाेने से बच गया। दुकान में तीन सलेण्डर रखे हुए थे। अगर वह फट जाते तो आसपास के मकान भी चपेट में ले सकते थे।
आग माणक चौक पुलिसथाना इलाके में बारह गणगौर का रास्ता में कपड़े रगने वाली दुकान में गुरूवार की रात करीब 10-30 बजे लगी। सूचना मिलने पर तत्काल अग्निशमन दल एवं जौहरी बाजार में तैनात पीसीआर मौके पर पहुंची। अग्निशमन दल ने बंद दुकान का ताला खुलवाकर आग पर काबू पाया। दुकान में एक वाशिंग मशीन एवं अन्य सामान के साथ ग्राहकों के कपड़े भी थे जो जलकर राख हो गए।
मौके पर मौजूद अग्निशमन दल के फायर मेन राधे मीणा ने बताया कि दुकान में 3 गेस सिलेण्डर भी रखे थे अगर समय पर सूचना नहीं मिलती और गैस सिलेण्डर फट जाते तो हादसा भयावह भी हो सकता था। आग लगने का कारण शोर्ट सर्किट बताया जा रहा है।