न शोले, न मुगल-ए-आजम, न हम आपके हैं कौन, भारत की पहली फिल्म, जिसने कमाए 100 करोड़ रुपये, 12 Cr बिके थे टिकट

Last Updated:February 13, 2025, 06:31 IST
1984 तक, सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म थी आइकॉनिक ‘शोले’, जिसने दुनिया भर में 30 करोड़ रुपये की कमाई की थी. लेकिन इस फिल्म ने उस आंकड़े को तीन गुना कर दिया.
शोले को कमाई के मामले ने इस फिल्म ने पछाड़ा थी.
हाइलाइट्स
‘शोले’ को इस फिल्म ने दी थी टक्कर.’गजनी’-‘3 इडियट्स’ नहीं, ये फिल्म थी पहली 100 करोड़ी.बब्बर सुभाष ने डायरेक्ट की थी ये फिल्म.
नई दिल्ली. आज जहां भारतीय सिनेमा में 100 करोड़ रुपये की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हासिल करना आम बात हो गई है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सबसे पहले कौन सी बॉलीवुड फिल्म ने यह मील का पत्थर छुआ था? ये उस दौर की बात है, जब न तो तकनीक इतनी खास हुआ करती थी और न संसाधन. 100 करोड़ी क्लब वाली फिल्मों कीजब बात होती है तो 2000 के दशक में आई फिल्में ‘गजनी’ और ‘3 इडियट्स’ जैसी फिल्मों का नाम आता है. जिन्होंने घरेलू नेट कलेक्शन के मामले में यह आंकड़ा पार किया.
क्या आप जानते हैं कि इससे पहले भी कुछ भारतीय फिल्में थीं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय कमाई के साथ 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया था. दिलचस्प बात यह है कि पहली बॉलीवुड फिल्म जिसने यह उपलब्धि हासिल की, वह 1980 के दशक में रिलीज हुई थी.
सड़कछाप सिंगर से डिस्को सुपरस्टार बना था ‘जिमी’ये फिल्म कोई और नहीं बल्कि बब्बर सुभाष द्वारा निर्देशित, ‘डिस्को डांसर’ है, जो एक म्यूजिकल ब्लॉकबस्टर थी. इस फिल्म ने मिथुन चक्रवर्ती को एक खास पहचान दी अपने किरदार से मिथुन ऐसे छाए कि आज भी लोगों के बीच में ‘जिमी’ के रूप से जाना जाता है. जो एक सड़कछाप सिंगर से डिस्को सुपरस्टार बनता है.
‘डिस्को डांसर’ ने मिथुन चक्रवर्ती को ‘बॉलीवुड का दादा’ बना दिया था.
विदेश में टूटे थे कमाई के सारे रिकॉर्डरिलीज के बाद, डिस्को डांसर ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया और 6 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की. हालांकि, इसकी विदेशी कमाई ने वास्तव में रिकॉर्ड बनाए, खासकर सोवियत संघ में, जहां इसे जबरदस्त लोकप्रियता मिली. 1984 में रूस में रिलीज होने पर, इसने लगभग 60 मिलियन रूबल (लगभग 94.28 करोड़ रुपये) की कमाई की. फिल्म के तब 12 करोड़ टिकट्स बिके थे. फिल्म की दुनियाभर में कमाई लगभग 100.68 करोड़ रुपये तक पहुंची थी.
1984 में ‘शोले’ को पछाड़ा1984 तक, सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म ‘शोले’ थी, जिसने दुनिया भर में 30 करोड़ रुपये की कमाई की थी. ‘डिस्को डांसर’ ने इस आंकड़े को तीन गुना कर दिया और लगभग एक दशक तक इस रिकॉर्ड को बनाए रखा, जब तक कि ‘हम आपके हैं कौन’ ने इसे पार नहीं किया.
‘शोले’ 1975 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म बनी थी. इस फिल्म को बनाने में मेकर्स के लगभग 3 करोड़ रुपये खर्च हुए थे. वहीं फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कुल 30 करोड़ की कमाई करने में सफलता हासिल की थी.
इस मामले में नहीं दे सका कोई मिथुन को टक्करइस मील के पत्थर ने मिथुन चक्रवर्ती को 100 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली फिल्म में एक्टिंग करने वाले पहले भारतीय एक्टर बना दिया. यहां तक कि अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज सितारे भी इस आंकड़े तक नहीं पहुंचे थे और बॉलीवुड के तीन खान अगले दशक तक इसे हासिल नहीं कर पाए.
डिस्को-स्टाइल की धुनों ने दुनिया को बनाया दीवानाफिल्म में राजेश खन्ना, किम यशपाल और ओम पुरी जैसे कलाकार थे, लेकिन इसका असली आकर्षण इसका संगीत था, जिसे बप्पी लहिरी ने कंपोज किया था. उनकी अनोखी डिस्को-स्टाइल की धुनों ने दुनिया भर के दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
इस फिल्म के जरिए मिथुन चक्रवर्ती भी रातोंरात मशहूर हो गए थे. इस फिल्म के बाद उनके करियर को नई ऊंचाई मिली थी. फिर धीरे-धीरे वह अपने डांसिंग स्टाइल से लोगों के दिलों में बसते चले गए.
आज भी मानी जाती है कल्ट क्लासिकनए नवेले एक्टर होने के बावजूद, डिस्को डांसर एक आश्चर्यजनक ब्लॉकबस्टर बन गई. मिथुन तब तक ए-लिस्ट स्टार नहीं थे, राजेश खन्ना की स्टारडम फीकी पड़ने लगी थी और किम यशपाल एक नई एक्ट्रेस थीं. फिर भी, इस फिल्म ने बॉलीवुड पर एक स्थायी प्रभाव छोड़ा और आज भी एक कल्ट क्लासिक मानी जाती है.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
February 13, 2025, 06:31 IST
homeentertainment
न शोले, न हम आपके हैं कौन, भारत की पहली फिल्म, जिसने कमाए 100 करोड़ रुपये