कौन है वो प्लेयर जो सरेआम दे रहा रोहित शर्मा को चैलेंज? संन्यास से पहले ही छिड़ गई कप्तानी की जंग

नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज जिस अंदाज में आगे बढ़ रही है, उससे रोहित शर्मा के भविष्य पर सवाल खड़े हो गए हैं. छह महीने पहले विश्व कप जिताने वाले कप्तान रोहित शर्मा को अब हर कोई संन्यास की सलाह देने लगा है. खबरें तो यहां तक हैं कि टीम में कप्तानी के दावेदारों के बीच भी अंदरखाने जंग चल रही है. इस जंग में एक सीनियर खिलाड़ी भी शामिल है, जो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के दौरान ज्यादा ही एक्टिव नजर आ रहा है.
गंभीर और खिलाड़ियों के बीच तनावमीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से दावा किया गया है कि टीम इंडिया में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. पीटीआई के मुताबिक टीम के कुछ खिलाड़ियों और कोच गौतम गंभीर के बीच तनाव पैदा हो गया है. ये खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप किए जाने को लेकर खुश नहीं हैं. ऐसा नहीं है कि पहले खिलाड़ी ड्रॉप नहीं किए जाते थे. लेकिन राहुल द्रविड़ और रवि शास्त्री के कार्यकाल के दौरान ऐसी गलतफहमी या संवादहीनता नहीं दिखती थी.
कप्तानी के लिए दावे ठोकने लगे खिलाड़ीउधर, इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि टीम में कप्तानी को लेकर भी रेस छिड़ गई है. मजेदार बात यह है कि रोहित शर्मा ने ना तो संन्यास लिया है और ना ही ऐसे कोई संकेत दिए हैं, लेकिन दावेदार अपने दावे ठोकने लगे हैं. अंग्रेजी अखबार ने विराट कोहली का नाम लिखे बिना उन्हें भी इस रेस में शामिल बताया है. कोहली के लिए रिपोर्ट में कहा गया है कि एक सीनियर खिलाड़ी इन दिनों मैदान पर खूब एक्टिव है. वह यह कहकर अंतरिम कप्तान बनना चाहता है कि टीम के युवा इस जिम्मेदारी के लिए अभी तैयार नहीं हैं.
बता दें कि भारत पिछले 7 में से 5 टेस्ट मैच हार गया है. टीम इंडिया को पहले घर में ही न्यूजीलैंड ने 3-0 से हराया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम 4 में से 2 टेस्ट मैच हार गई है. अब टीम इंडिया के हाथों से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी छिनने का खतरा है.
Tags: India vs Australia, Indian Cricket Team, Rohit sharma, Team india
FIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 06:25 IST