Makar Rashifal: मकर राशि वालों के लिए आज का दिन बेहद शुभ, व्यवसाय में बड़ा सौदा और प्रेम में विवाह के बन रहे योग

Last Updated:May 21, 2025, 07:38 IST
Capricorn Horoscope: मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन बेहतर रहने वाला है. खासकर व्यवसाय से जुड़े लोगों की बड़ी डील मुकम्मल हो सकती है और नए क्लाइंट मिलने के योग बन रहे हैं. वहीं नौकरीपेशा वर्ग के जातकों का भी…और पढ़ेंX
मकर राशि
हाइलाइट्स
व्यवसाय में बड़ी डील के योग हैं.प्रेम संबंध विवाह में बदल सकते हैं.गणेश चालीसा का पाठ करें.
करौली. मकर राशि के जातकों के लिए 21 मई यानी आज का दिन शुभ फलदायक रहने वाला है. ज्योतिषी के अनुसार आज का दिन हर क्षेत्र के जातक के लिए लाभकारी सिद्ध होगा. विशेषरूप से आज व्यापार में धन लाभ के योग बने हुए हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य की दृष्टि से भी आज का दिन मकर राशि के जातकों के लिए अनुकूल है लेकिन आज आलस्य से बचना होगा. हिंडौन के ज्योतिषी पं. धीरज शर्मा का कहना है कि मकर राशि के व्यवसायिक वर्ग के जातकों को व्यवसाय में लाभ की दृष्टि से आज का दिन काफी शुभ है.
व्यासायियों की बड़ी डील हो सकती है मुकम्मल
आज मकर राशि के व्यापारी वर्ग के लिए व्यवसाय में नए क्लाइंट मिलने के योग हैं. आज के दिन व्यवसाय में तेजी का दिन रहेगा. मकर राशि के व्यापारी वर्ग के लोगों के व्यवसाय में कोई नया सौदा या कोई बड़ी डील होने के भी योग है. यह डील आपके लिए आने वाले समय में फायदेमंद भी साबित होगी. नौकरीपेशा लोगों के लिए आज का दिन शुभ बना हुआ है. आज ऑफिस का वातावरण सहयोगपूर्ण रहेगा. नौकरी के क्षेत्र से जुड़े हुए जातकों के कोई महत्वपूर्ण कार्य भी संपन्न होंगे जिनसे आज आप बहुत खुश होंगे. ऑफिस में सहयोगियों के साथ भी आज आपके संबंध अच्छे रहेंगे. ऑफिस में आज आपका काम में भी अच्छे से मन लगेगा और मूड भी अच्छा रहेगा.
ये भी पढ़ें: करौली को मिली बड़ी सौगात! श्री कृष्ण गमन पथ में शामिल हुआ यह प्रसिद्ध मंदिर, पर्यटन को भी मिलेगा नया आयाम
विवाह में परिणत हो सकता है प्रेम संबंध
लव अफेयर वालों के लिए तो आज का दिन यादगार और खूबसूरत बन सकता है, क्योंकि आज मकर राशि के प्रेमी-प्रेमिकाओं के प्रेम संबंध विवाह में बदलने के पूर्ण योग है. लवर्स के घर में आज विवाह को लेकर चर्चाएं भी तेज होंगी. स्वास्थ्य की दृष्टि से भी आज का दिन अनुकूल है. मकर राशि के जातकों का स्वास्थ्य प्रायः अच्छा रहेगा. लेकिन, आज मकर राशि के जातकों के लिए आलस्य से दूर रहना भी अच्छा रहेगा. आज के दिन खास बनाने के लिए मकर राशि के जातकों को गणेश चालीसा का पाठ करना है. अगर संभव हो तो यह पाठ घर से निकलने से पहले ही जरूर करें.
Location :
Karauli,Rajasthan
homeastro
मकर राशि वालों के लिए आज का दिन है खास, प्रेम संबंध विवाह में हो सकता है परिणत
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.