सर्दियों में एलोवेरा को ऐसे बनाएं अपनी डेली रूटीन का हिस्सा, पूरे शरीर के लिए लाभकारी, जानिए फायदे

Last Updated:December 01, 2025, 16:58 IST
ठंड के मौसम में सम्पूर्ण स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल बेहद फायदेमंद हो सकता है. इसके कई प्रकार के उपयोग हैं, जिनसे स्किन, बाल और पाचन सभी पर सकारात्मक असर पड़ता है. आइए जानते हैं कि ठंड में एलोवेरा का सही और असरदार इस्तेमाल कैसे किया जाए.
ठंड के मौसम में अक्सर बाल और स्किन कई कारणों से खराब हो जाते हैं. हवा में नमी कम होने की वजह से स्किन और बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं. ऐसे समय में एलोवेरा बहुत मददगार साबित होता है. इसके उपयोग से आप बाल, स्किन, फटे होंठ और पाचन संबंधी समस्याओं में राहत पा सकते हैं.

एलोवेरा जेल औषधीय गुणों से भरपूर होता है और इसे स्किन और बालों के लिए प्राकृतिक औषधि माना जाता है. इसमें एंटी-वायरल और एंटी-बैक्टिरियल गुण पाए जाते हैं. सर्दियों में नमी बनाए रखने के लिए एलोवेरा को अपनी स्किन केयर और हेयर केयर रूटीन में शामिल करें. यह मुहांसे, सनबर्न और एक्जिमा जैसी समस्याओं से राहत दिलाने में मदद करता है.

सर्दियों में सम्पूर्ण स्वास्थ्य के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल बेहद फायदेमंद हो सकता है. इसका अधिकतम लाभ पाने के लिए इसे कई तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है. आइए जानते हैं कि ठंड के मौसम में एलोवेरा का सही और असरदार उपयोग कैसे करें.
Add as Preferred Source on Google

दो इंच का एलोवेरा का पत्ता लें और उसका जेल स्कूप करके निकालें. इसे थोड़े से पानी के साथ ब्लेंड करें और किसी भी स्मूदी में मिलाकर अपनी डाइट में शामिल करें. ठंड में अधिक तेल-मसाले वाला भोजन और कम फिजिकल एक्टिविटी के कारण पाचन तंत्र में होने वाली गड़बड़ी में एलोवेरा जेल मददगार साबित होता है. यह पूरे शरीर के स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है और एक बेहतरीन गट हीलर माना जाता है.

पेट्रोलियम जेली, नारियल तेल और चीनी के साथ एलोवेरा जेल मिलाकर पेस्ट तैयार करें. यदि इसे और गाढ़ा बनाना हो तो इसमें शहद मिला सकते हैं. इस पेस्ट को एक डिब्बी में स्टोर करें और फ्रिज में रात भर के लिए ठंडा होने दें. आपका होममेड लिप स्क्रब तैयार है, जो ठंड में होने वाली सबसे बड़ी समस्या होंठों का फटना से राहत देता है. यह स्क्रब फटे हुए होंठों को मॉइश्चराइज करता है और मुलायम, गुलाबी होंठ देता है.

एलोवेरा जेल में चावल का पानी और आंवला पाउडर मिलाकर हेयर मास्क की तरह लगाएं. यह कमजोर बालों के लिए नेचुरल कंडीशनर का काम करता है और बालों को मजबूत बनाता है. ठंड में डैंड्रफ की समस्या से जूझ रहे लोग एलोवेरा जेल में नीम पाउडर मिलाकर इसका इस्तेमाल करें, जिससे डैंड्रफ दूर होता है और स्कैल्प स्वस्थ रहता है.

ठंड के मौसम में स्किन अक्सर ड्राई हो जाती है, इसलिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करने से स्किन हाइड्रेट, हील और स्मूथ रहती है. एलोवेरा में एंटी-बैक्टेरियल गुण भी होते हैं, जो स्किन में मौजूद हानिकारक बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद करते हैं. इसे किसी भी फेस मास्क का हिस्सा बनाया जा सकता है, लेकिन सबसे आसान तरीका है एलोवेरा की पत्ती से जेल स्कूप करके सीधे स्किन पर लगाना. यह सुविधाजनक और कम समय लेने वाला स्किनकेयर गाइड है, जिससे स्किन की नमी हमेशा बरकरार रहती है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 01, 2025, 16:58 IST
homelifestyle
ठंड में रूखी स्किन और बालों से परेशान? जानिए ठंड में सही और असरदार इस्तेमाल



