Make your kitchen or roof top garden green with these easy tips, you will get abundant production – News18 हिंदी

निशा राठौड़/उदयपुर: राजस्थान में अप्रैल महीने में ही लगातार गर्मी के तीखे तेवर नजर आने लगे हैं, ऐसे में कई लोगों को इन दिनों अपने गार्डन की चिंता सताने लगी है. कई लोग ऐसे है जिन्होंने अपना खास रूफ टॉप गार्डन और किचन गार्डन तैयार कर रखा है. लेकिन वह पौधे भी इन दिनों मुरझा रहे हैं. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं, जिससे आप अपना किचन गार्डन या रूफटॉप गार्डन को हरा भरा रख सकते हैं.
उदयपुर शहर के महाराणा प्रताप एग्रीकल्चर एवं टेक्निकल यूनिवर्सिटी के उद्यानिकी विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर कपिल देव आमेटा ने बताया कि बढ़ती गर्मी के साथ ही पौधों में कई तरीके के रोग लग जाते है साथ ही पौधे मुरझाना भी शुरू हो जाते है. ऐसे में अपने किचन गार्डन के आसपास ग्रीन शेड का प्रयोग करें जिससे उन पर सीधा धूप का असर ना हो. वहीं पौधों को थोड़े-थोड़े अंतराल में पानी अधिक मात्रा में देना चाहिए जिससे पौधों में उनकी नमी बनी रहे.
कीचन गार्डन को हरा भरा रखने के लिए अपनाए ये टिप्स
आमेटा ने बताया कि रूफटॉप गार्डन पर गर्मी का सबसे अधिक असर रहता है. ऐसे में बाजार में मिलने वाले आर्टिफिशियल शेड के साथ ग्रीन ग्रास का प्रयोग किया जा सकता है जिससे सूरज का रिफ्लेक्शन कम होगा और पौधों के मुरझाने की समस्या को काम किया जा सकता है. इसके साथ ही आप पुरानी बोरी के कपड़े का भी प्रयोग कर पौधो के लिए शेड निर्माण कर सकते हैं. जिससे गर्म हवाओं का असर कम हो जायेगा.
किचन गार्डन में उगाए यह खास सब्जियां
आमेटा ने बताया कि कीचन गार्डन में गर्मियों में क्या सब्जी उगाई जाए यह भी सबसे बड़ी प्रॉब्लम रहती है. ऐसे में गर्मियों में खासतौर पर लौकी, तोरई, बैंगन, करेला, टींडसी, टिंडे, खीरा, ककड़ी, टमाटर के साथ धनिया, पुदीना भी आप उगा सकते हैं, ये सब्जियां गर्मियों के दिनों में आसानी से चलती है साथ ही इन से आप एक अच्छा उत्पादन भी ले सकते है.
.
Tags: Local18, Rajasthan news, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : April 24, 2024, 15:26 IST