Malaika Arora is 8 years older than Arjun Kapoor’s aunt | Arjun Kapoor ही नहीं उनकी चाची से भी उम्र में इतने साल बड़ी हैं Malaika Arora, जानकर उड़ जाएंगे होश

मलाइका अरोड़ा हर दिन अपने दोस्तों के साथ पार्टी करती नजर आती हैं, जिसकी फोटो-वीडियो अपने तमाम फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. हाल में मलाइका ने अपने बॉयफ्रेंड और एक्चर अर्जुन की चाची महीप कपूर (Maheep Kapoor) के साथ पार्टी करते हुए एक फोटो शेयर की है और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. अर्जुन कपूर की चाची महीप मलाइका की बेहद अच्छी दोस्त हैं, जो उनके साथ अक्सर ही पार्टी करती हुई नजर आ जाया करती हैं.
‘विद्या से पहले मुझे ऑफर हुई थी ‘द डर्टी पिक्चर”, इस एक्ट्रेस ने किया दावा; तो यूजर्स दे रहे ऐसा रिएक्शन
मलाइका ने अपनी खास दोस्त महीप को बर्थडे विश करते हुए लिखा कि ‘जन्मदिन मुबारक को मेरी प्यारी मोहीपोस’. वहीं मलाइका ने जो फोटो साझा की है, वो एक थ्रोबैक फोटो है, जिसमें करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और अमृता अरोड़ा (Amrita Arora) भी दिखाई दे रही हैं. इस फोटो में तीनों के बीच की जबरदस्त बॉन्डिंग को देखा जा सकता है और इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि तीनों कितने अच्छे दोस्त हैं.
बता दें कि महीप कपूर अर्जुन कपूर के चाचा संजय कपूर की पत्नी हैं. मलाइका अरोड़ा अर्जुन कपूर की चाची से उम्र में 8 साल बड़ी हैं. वहीं अर्जुन और मलाइका भी उम्र के फासले को लेकर काफी चर्चाओं में रहते हैं. मलाइका अर्जुन से 12 साल बड़ी हैं और काफी समय पहले दोनों ने अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया था, जिसके बाद दोनों को वेकेशन से लेकर पार्टी तक में साथ देखा जाता है.
Akshay Kumar के बाद अब KGF स्टार Yash को मिला पान मसाला ब्रांड की ओर से करोड़ों का ऑफर, एक्टर ने किया…