करौली में मलेरिया रोकथाम के लिए मलेरिया क्रेश कार्यक्रम अभियान शुरू.

Last Updated:April 05, 2025, 17:20 IST
Karauli News: करौली जिले में मलेरिया और अन्य मौसमी बीमारियों को रोकने के लिए मलेरिया क्रेश कार्यक्रम अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान का पहला चरण 1 अप्रैल से 14 मई तक चलेगा.
मलेरिया क्रेश अभियान
करौली जिले में मलेरिया और अन्य मौसमी बीमारियों को रोकने के लिए मलेरिया क्रेश कार्यक्रम अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान का पहला चरण 1 अप्रैल से 14 मई तक चलेगा. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर एंटी-लार्वा छिड़काव करेंगी. लोगों को मच्छरों से बचाव के तरीके बताएंगी.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. दिनेश चंद मीणा ने बताया कि अभियान के तहत आशा, एएनएम और नर्सिंग स्टूडेंट्स की टीमें बनाई गई हैं. ये टीमें घर-घर जाकर मच्छर रोधी उपायों का प्रचार करेंगी, ब्लड स्लाइड लेंगी और जरूरतमंद लोगों को इलाज एवं परामर्श देंगी.खंड स्तर पर अभियान की निगरानी के लिए भी अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं.
आमजन से सहयोग की अपीलCMHO डॉ. मीणा ने लोगों से अपील की है कि वे इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग का पूरा सहयोग करें. उन्होंने कहा कि मच्छर अक्सर साफ पानी में पनपते हैं. इसलिए हमें आसपास गड्ढों, नालियों, पानी की टंकियों, गमलों, टायर, बेकार पड़े डिब्बों आदि में पानी जमा नहीं होने देना चाहिए. सप्ताह में एक बार पानी की टंकी, मटका, ड्रम, कूलर आदि को खाली कर सुखाना जरूरी है.
मच्छरों से बचाव के उपायघर के दरवाजों और खिड़कियों में जाली लगवाएं, सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें, मच्छर भगाने वाली क्रीम या सरसों के तेल का इस्तेमाल करें, बच्चों को पूरी बांह के कपड़े पहनाएं ताकि मच्छर न काटें.
स्वास्थ्य विभाग की विशेष तैयारीडिप्टी CMHO डॉ. ओम प्रकाश ने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए आशा, एएनएम और CHO की विशेष टीमें बनाई गई हैं. ये टीमें हर इलाके में जाकर एंटी-लार्वा गतिविधियों को लागू करेंगी और सर्वेक्षण करेंगी. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि मच्छरजनित बीमारियों को रोकने के लिए आमजन की सतर्कता सबसे जरूरी है. यदि हर व्यक्ति अपने घर और आसपास साफ-सफाई का ध्यान रखे तो मलेरिया और अन्य बीमारियों से बचाव संभव है.
Location :
Karauli,Rajasthan
First Published :
April 05, 2025, 17:20 IST
homerajasthan
मच्छर जनित बीमारियों को रोकने के लिए शुरू हुआ मलेरिया क्रेश अभियान