मलयालम एक्ट्रेस ने बताई काली करतूत, शूटिंग की दौरान एक्टर ने की घटिया हरकत, शिकायत करने पर छूटा इस हीरोइन का काम
मुंबई. रिटायर जस्टिस हेमा कमिटी की रिपोर्ट आने के बाद मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में भूचाल आया हुआ है. इस रिपोर्ट ने सिर्फ केरल में बल्कि पूरे देश को हिला कर रख दिया है. इस रिपोर्ट के आने के बाद एक-एक कर अबतक 10 से ज्यादा एक्ट्रेसेज सामने आई हैं और इस इंडस्ट्री के फिल्ममेकर्स और एक्टर्स पर यौन शोषण और दुर्व्यवहार के आरोप लगा रही हैं. इस क्रमें एक्ट्रेस और सोशल एक्टिविस्ट माला पार्वती ने भी कई एक्टर्स और डायरेक्टर्स पर आरोप लगाए. उन्होंने बताया कि किस तरह से उनका सामना यौन शोषण करने वाले लोगों के साथ हुआ.
माला पार्वती ने न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में बताया कि कई बार उनका सामना ऐसे लोगों से हुआ. शूटिंग के दौरान उन्हें कई बार यौन दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा. वह इससे गुस्सा होती थीं. मेंटली अपसेट रहती थीं. माला ने कई फिल्मों की शूटिंग के दौरा हुए दर्दनाक पलों को बताया. पार्वती ने नित्या मेनन स्टारर साल 2010 की फिल्म ‘अपूर्वरागम’ की शूटिंग के दौरान की बात बताई.
माला पावर्ती ने “फिल्म में एक सीन था जिसमें नैन्सी (नित्या मेनन), जो फिल्म में मेरी बेटी थी, मेरे आस-पास दौड़ रही थी और मेरी साड़ी खींच रही थी. मेरे पति की भूमिका निभाने वाले एक्टर को नैन्सी को मस्ती से छूना था. शॉट के दौरान, उसने नैन्सी को छूने के लिए अपना राइट हाथ आगे बढ़ाया, लेकिन अपने बाएं हाथ से उसने मुझे जोर से छुआ. उस पल तेज दर्द महसूस हुआ, लेकिन वह रिएक्ट नहीं कर सकती थीं. डायरेक्टर सिबी मलयिल ने बाद में बिना हाथ से छूने वाले सीन के साथ शूट किया.”
माला पावर्ती ने आगे कहा, “उस आदमी को पता था कि उसने क्या किया है. मुझे तेज दर्द महसूस हुआ. अगले दिन, उसके साथ एक लंबा सीन करना था. मैं गुस्सा थी. मानसिक रूप से इतनी परेशान थी कि जब भी वह अपने डायलॉग बोलने के लिए मेरे सामने आता था, तो मैं बस उसे घूर कर देखती थी. सिर्फ उसे घूरने की वजह से एक सीन के लिए 16 टेक लेने पड़े थे.” इस घटना से वह इतनी दुखी हुईं कि कई महीनों तक काम नहीं किया. उन्होंने यह भी कहा कि पति ने सपोर्ट किया, तब जाकर उन्होंने इंडस्ट्री में फिर से पैर जमाने शुरू किए.
Tags: South Film Actress, South Film Industry
FIRST PUBLISHED : August 30, 2024, 09:35 IST