Maldives president Mohamed Muizzu likely to face impeachment soon | भारत से पंगा लेकर बुरा फंसे मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, सिर पर मंडरा रहा है महाभियोग का खतरा

नई दिल्लीPublished: Jan 29, 2024 04:01:26 pm
Big Trouble For Mohamed Muizzu: मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने भारत से पंगा ले तो लिया, पर इसके बाद से ही वह बुरी तरह से फंस गए हैं।
Mohamed Muizzu
भारत (India) और मालदीव (Maldives) के बीच चल रहे विवाद का नुकसान मालदीव के राष्ट्रपति को भी हो रहा है। भारत से पंगा लेना मोहम्मद मुइज्जू (Mohamed Muizzu) को काफी भारी पड़ रहा है। भारत के पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के लक्षद्वीप (Lakshadweep) दौरे और लक्षद्वीप का प्रचार करने पर मालदीव के तीन मंत्रियों ने पीएम मोदी और भारतीयों के बारे में विवादित टिप्पणी दी थी। इसके बाद भी मुइज्जू ने अपना रुख भारत के खिलाफ ही रखा। मुइज्जू लंबे समय से भारत के विरोधी हैं और मालदीव से भारतीय सेना हटाने और पीएम मोदी टिप्पणियों को गलत न बताने की वजह से अब उनके सिर पर एक खतरा मंडरा रहा है।