Entertainment
Mallika Rajput Suicide Mallika Rajput Suicide path Bollywood politics and spirituality | बॉलीवुड से लेकर राजनितिक गलियारों तक थी मल्लिका राजपूत की पहुंच, ले चुकीं थी संन्यास, अब फंदे से लटका मिला शव

मुंबईPublished: Feb 13, 2024 10:30:11 pm
बॉलीवुड सिंगर और एक्टर विजय लक्ष्मी उर्फ मल्लिका राजपूत (Mallika Rajput) की मौत से हर कोई हैरान हैं। उनकी मौत का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। एक्ट्रेस बॉलीवुड से लेकर राजनीति और अध्यात्म मार्ग तक का सफर तय किया है। आइए जानते हैं उनके बारे में सबकुछ…
बी-टाउन में उस वक्त सनसनी मच गई जब सिंगर और एक्टर विजय लक्ष्मी उर्फ मल्लिका राजपूत (Mallika Rajput) का शव उनके ही कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला। उनकी रहस्यमयी मौत (Mallika Rajput Pass Away) से हर कोई शॉक्ड है। एक्ट्रेस मल्लिका का शव मंगलवार सुबह सुल्तानपुर के सीताकुंड के उनके घर में मिला है। 40 की उम्र में अभिनेत्री ने दुनिया छोड़ दी जिससे उनके फैंस काफी शॉक्ड हैं। बता दें कि मल्लिका की मौत की वजह अभी तक सामने नहीं आ पाई है।