National

‘ममता बनर्जी को कुछ समझ नहीं आ रहा है कि…’ अधीर रंजन चौधरी ने किसे बताया पश्चिम बंगाल की बड़ी ताकत?

बेहरामपुर. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने वामदलों और कांग्रेस को पश्चिम बंगाल की सबसे बड़ी ताकत बताया. उन्होंने कहा, “बीजेपी अपनी साजिश के तहत लोगों को मताधिकार के प्रयोग से वंचित रखना चाहती है.” उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा लोकसभा चुनाव के बीच किए जा रहे दावों और वादों को खोखला बताया. इसके साथ ही उन्होंने शक्तिपुर दंगे को सुनियोजित साजिश का नतीजा बताया.

कांग्रेस नेता ने आगे कहा, “ममता बनर्जी साधु-संतों के खिलाफ बोलकर मुस्लिम वोटों को बरकरार रखना चाहती है. ममता मौजूदा वक्त में ध्रुवीकरण की राजनीति में व्यस्त हैं.” उन्होंने आगे कहा, “कांग्रेस और वामदलों की बड़ी ताकत के रूप में सामने आने की वजह से ममता बनर्जी घबराई हुई हैं. उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा है कि वो अपने किले को सुरक्षित रखने के लिए क्या करें, इसलिए वो इधर-उधर हाथ पैर मार रही हैं, लेकिन इन सबसे उन्हें कुछ खास फायदा होने वाला नहीं है.”

पिछले कुछ दिनों से ममता बनर्जी और टीएमसी के खिलाफ बयान देने को लेकर अधीर रंजन चर्चा में हैं. यहां तक कि कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उन्हें फटकार भी लगाई थी. दरअसल, पश्चिम बंगाल की बहरामपुर सीट से पांच बार के लोकसभा सदस्य चौधरी ने पिछले सप्ताह कहा था कि ममता बनर्जी पर विश्वास नहीं किया जा सकता और वह (ममता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ जा सकती हैं, जिसको लेकर खड़गे ने उनकी आलोचना की थी.

चौधरी ने अपनी टिप्पणी में आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री कांग्रेस को कुचलने के लिए हिंसा का उपयोग करती हैं और वह भाजपा की मदद कर रही हैं. हालांकि, कुछ दिनों बाद ही खड़गे के सुर बदले हुए नजर आए और उन्होंने ममता बनर्जी की विश्वसनीयता को लेकर सवाल उठाने वाले कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी को सोमवार को पार्टी का ‘लड़ाकू सिपाही’ करार दिया. टीएमसी राज्य में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ रही है, जबकि कांग्रेस और वाम दल मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष से सवाल किया गया कि क्या कांग्रेस चौधरी को लेकर भी वही गलती कर रही है, जो उसने 1998 में ममता के साथ की थी, जिन्होंने बंगाल में पार्टी कार्यकर्ताओं पर वामपंथियों के ‘अत्याचारों’ के विरोध में अपनी पार्टी बनाने के लिए पार्टी छोड़ दी थी. इस सवाल पर खड़गे ने ‘पीटीआई’ से कहा, ”मैं किसी एक व्यक्ति के बारे में नहीं बोलना चाहता. चौधरी कांग्रेस पार्टी के एक लड़ाकू सिपाही हैं और पश्चिम बंगाल में हमारे नेता हैं.”

कांग्रेस अध्यक्ष से सवाल किया गया कि क्या कांग्रेस चौधरी को लेकर भी वही गलती कर रही है, जो उसने 1998 में ममता के साथ की थी, जिन्होंने बंगाल में पार्टी कार्यकर्ताओं पर वामपंथियों के ‘अत्याचारों’ के विरोध में अपनी पार्टी बनाने के लिए पार्टी छोड़ दी थी. इस सवाल पर खरगे ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ”मैं किसी एक व्यक्ति के बारे में नहीं बोलना चाहता. चौधरी कांग्रेस पार्टी के एक लड़ाकू सिपाही हैं और पश्चिम बंगाल में हमारे नेता हैं.”

Tags: Adhir Ranjan Chowdhury, CM Mamata Banerjee, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections

FIRST PUBLISHED : May 21, 2024, 23:45 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj