Rajasthan

95 साल बाद उड़ान भरने को तैयार मामनूर एयरपोर्ट! 950 एकड़ जमीन सौंपते ही बदली वारंगल की किस्मत

Last Updated:January 08, 2026, 18:11 IST

Hyderabad News : मामनूर एयरपोर्ट के पुनर्निर्माण के लिए तेलंगाना सरकार ने AAI को 950 एकड़ जमीन सौंपी, जीएमआर ग्रुप से छूट मिली, किसानों को मुआवजा मिला, वारंगल की कनेक्टिविटी बढ़ेगी. मामनूर एयरपोर्ट का निर्माण वर्ष 1930 में निज़ाम काल के दौरान सैन्य उद्देश्यों के लिए किया गया था. लंबे समय तक यह एयरस्ट्रिप उपेक्षित रही. वारंगल के बढ़ते औद्योगिक, शैक्षणिक और पर्यटन महत्व को देखते हुए यहां कमर्शियल एयरपोर्ट की मांग वर्षों से उठती रही है.

ख़बरें फटाफट

हैदराबाद. तेलंगाना के वारंगल क्षेत्र के निवासियों का दशकों पुराना सपना अब हकीकत में बदलने जा रहा है. ऐतिहासिक मामनूर एयरपोर्ट को दोबारा शुरू करने की दिशा में राज्य सरकार ने एक बड़ा और निर्णायक कदम उठाया है. मंगलवार को सरकार ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी AAI को लगभग 950 एकड़ जमीन आधिकारिक रूप से सौंप दी. जमीन हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी होते ही एयरपोर्ट के रिनोवेशन और विस्तार कार्य को नई रफ्तार मिल गई है.

मामनूर एयरपोर्ट का निर्माण वर्ष 1930 में निज़ाम काल के दौरान सैन्य उद्देश्यों के लिए किया गया था. लंबे समय तक यह एयरस्ट्रिप उपेक्षित रही. वारंगल के बढ़ते औद्योगिक, शैक्षणिक और पर्यटन महत्व को देखते हुए यहां कमर्शियल एयरपोर्ट की मांग वर्षों से उठती रही है. हालांकि तकनीकी अड़चनों के कारण यह परियोजना लंबे समय तक अटकी रही.

तकनीकी बाधा और समाधानदरअसल केंद्र सरकार और जीएमआर ग्रुप के बीच हुए समझौते के अनुसार शमशाबाद एयरपोर्ट के 150 किलोमीटर के दायरे में किसी अन्य कमर्शियल एयरपोर्ट के निर्माण की अनुमति नहीं थी. राज्य सरकार ने इस दिशा में पहल करते हुए जीएमआर ग्रुप से विशेष छूट हासिल की. इसके बाद मामनूर एयरपोर्ट के विकास का रास्ता पूरी तरह साफ हो गया.

जमीन अधिग्रहण और मुआवजाएयरपोर्ट को आधुनिक मानकों के अनुरूप विकसित करने के लिए सरकार ने न केवल सरकारी जमीन सौंपी, बल्कि 253 एकड़ निजी भूमि का भी अधिग्रहण किया. किसानों को प्रति एकड़ करीब 1.2 करोड़ रुपये की दर से लगभग 295 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया गया है. इससे स्थानीय स्तर पर सरकार के प्रति भरोसा भी मजबूत हुआ है.

भविष्य की योजना और उड़ान क्षमतायोजना के अनुसार शुरुआती चरण में रनवे को 72-सीटर विमानों के संचालन के लिए तैयार किया जाएगा. भविष्य में यात्री संख्या और मांग बढ़ने पर रनवे का विस्तार कर एयरबस A320 जैसे बड़े विमानों की लैंडिंग के योग्य बनाया जाएगा.

आर्थिक और पर्यटन विकास को मिलेगा बढ़ावाकेंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने पुष्टि की है कि निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा. उम्मीद जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी संयुक्त रूप से इस परियोजना का शिलान्यास करेंगे. मामनूर एयरपोर्ट के शुरू होने से वारंगल की कनेक्टिविटी मजबूत होगी. इसके साथ ही कपड़ा उद्योग, पर्यटन और स्थानीय व्यापार को नई गति और आर्थिक संजीवनी मिलने की संभावना है.

About the AuthorAnand Pandey

नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें

Location :

Hyderabad,Telangana

First Published :

January 08, 2026, 18:11 IST

homeandhra-pradesh

95 साल बाद उड़ान भरने को तैयार मामनूर एयरपोर्ट! जमीन सौंपते ही बदली किस्मत

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj