Rajasthan
Consensus could not be made in BJP on the name of Leader of Opposition | 14 दिन बाद भी नेता प्रतिपक्ष के नाम पर भाजपा में नहीं बन पाई सहमति, 28 फरवरी से फिर शुरू होगी विधानसभा की कार्यवाही
जयपुरPublished: Feb 26, 2023 11:32:22 am
आपसी खींचतान के चलते एक नाम पर नहीं बन पा रही सहमति, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया को असम का राज्यपाल बनाए जाने के बाद से ही रिक्त चल रहा है नेता प्रतिपक्ष का पद
जयपुर। राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रहे गुलाब चंद कटारिया को असम का राज्यपाल नियुक्त करने के 14 दिनों के बाद भी प्रदेश भाजपा में अगला नेता प्रतिपक्ष कौन होगा इस पर आम सहमति नहीं बन पाई है जबकि राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही करीब 10 दिन के अवकाश के बाद 28 फरवरी से फिर शुरू होने जा रही है जिसमें अनुदान मांगें सदन में रखी जाएंगी। पक्ष-विपक्ष के सदस्य अनुदान मांगों पर चर्चा करेंगे।