Rajasthan Govt Plan To Allocate 209 Crores To MLA LAD With Saving Fund – विधायक वापस मांग रहे 3 करोड़, सरकार प्रत्येक को देगी एक करोड़ एक्स्ट्रा!

– बीती चार विधानसभाओं से विधायक कोष में बचत 209 करोड़ रुपए, उपयोग के लिए सीएम की मंजूरी का इंतजार
जयपुर. केन्द्र सरकार की सभी आयु वर्गों के लिए मुफ्त वैक्सीन देने की घोषणा के बीच राज्य सरकार ना सिर्फ टीकाकरण के पेटे विधायक कोष से सुरक्षित रखी तीन करोड़ रुपए की राशि, बल्कि औसतन एक करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि भी हर विधायक को देने की तैयारी कर रही है। इसके लिए ग्रामीण विकास विभाग ने 209 करोड़ रुपए के उपयोग के लिए प्रस्ताव मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंजूरी के लिए भेजा है।
गहलोत ने मंजूरी दी तो प्रदेश के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में औसतन एक करोड़ रुपए की राशि विधायक कोष में और मिल सकेगी। यह वह राशि है, जो 1999-2000 से लेकर 2018-19 तक अस्तित्व में रही चार विधानसभाओं के कार्यकाल के दौरान सभी क्षेत्रों में बचत रही है। विधायक कोष नियमों के अनुसार यह राशि ‘नॉन लेप्सेबलÓ होती है। यानि एक विधायक का कार्यकाल समाप्त होने के बाद यह समाप्त नहीं मानी जाती। लेकिन उपयोग सरकार की मंजूरी के बाद ही हो सकता है।
पिछले दिनों ग्रामीण विकास विभाग ने इस बारे में मशक्कत की तो प्रदेश के 181 विधानसभा क्षेत्रों में 209.05 करोड़ रुपए की राशि बचत में मिली। जबकि जयपुर के 19 विधानसभा क्षेत्रों में बचत की जानकारी सरकार को अब तक नहीं मिल पाई है।
विपक्ष ने की थी वापस लौटाने की मांग
इसी वर्ष सरकार ने विधायक कोष की राशि को 2.25 करोड़ रुपए से बढ़ा कर 5 करोड़ रुपए प्रति विधायक किया था। लेकिन इस राशि में से प्रति विधायक 3 करोड़ रुपए की राशि 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए कोरोना टीके खरीदने के लिए सुरक्षित रख ली थी। हाल ही केन्द्र ने जब सभी वर्गों के लिए फ्री वैक्सीन देने की घोषण की तो विपक्ष समेत अन्य विधायकों ने यह राशि वापस विधायक कोष में लौटाने की मांग की थी।
सीएम ने हां की, लेकिन निर्णय बाकी
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी 20 जून को 200 विधायकों के लिहाज से 600 करोड़ रुपए की यह राशि वापस लौटाने की घोषणा तो कर दी थी, हालंाकि उन्होंने कहा कि इस राशि का चिकित्सा सेवाओं पर खर्च किया जाना ही उचित होगा। अब किसी फॉर्मूले के साथ सरकार इस पर आधिकारिक निर्णय जल्द करने वाली है। इसके अलावा बचत राशि का हिस्सा अलग से होगा।
किस जिले में कितनी बचत
जिला- विधायक कोष की बचत (करोड़ रुपए में)
अजमेर – 9.01
अलवर – 6.45
बांसवाड़ा – 3.50
बारां – 6.33
बाड़मेर -7.65
भरतपुर – 10.46
भीलवाड़ा – 7.60
बीकानेर – 14.22
बूंदी – 5.07
चित्तौडगढ़़ – 10.44
चूरू – 2.19
दौसा – 3.16
धौलपुर – 3.73
डूंगरपुर – 8.66
श्रीगंगानगर – 1.98
हनुमानगढ़ – 2.84
जैसलमेर – 0.39
जालौर – 0.98
झालावाड़ – 5.54
झुंझुनूं – 5.24
जोधपुर – n11.40
करौली – 2.41
कोटा – 8.25
नागौर – 3.02
पाली – 10.75
प्रतापगढ़ – 2.70
राजसमंद – 5.47
स.माधोपुर – 7.66
सीकर – 15.81
सिरोही – 7.05
टोंक – 6.78
उदयपुर – 12.15