Entertainment
Man Ki Baat: फिल्टर बॉडी को लेकर PM मोदी से बोले अक्षय कुमार, स्टेरॉयड से 6 पैक्स बना रहे लोग, नहीं खा रहे घी
02
अभिनेता ने कहा, ‘मैं फिटनेस के लिए जितना जुनूनी हूं उससे कहीं ज्यादा मैं नेचुरल फिट रहने की कोशिश करता हूं, मुझे न ये फैंसी जिम से ज्यादा बाहर स्विमिंग करना पसंद है, मैं बैडमिंटन खेलना, सीढ़ियां चढ़ना, कसरत करना, हेल्दी खाना, जैसे मेरा मानना है कि शुद्धी घी अगर सही मात्रा में खाया जाए तो हमें फायदा होगा.’